मोदी को लेकर भारत के नास्त्रेदमस ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, हिल जाएगी भाजपा

भोपाल: रतलाम -उज्जैन जिले के बीच बसे गोठड़ा गांव में से एक रोचक खबर आई है. यहां एक ऐसे पंडित की चर्चा जोरों पर है जिसे लोग भारत का नास्त्रेदमस कहते हैं. ये सटीक भविष्यवाणी करते हैं. भविष्यवाणी सुनने के लिए दूर दूर से लोग यहां इकठ्ठा होते हैं.

भारत का नास्त्रेदमस

यहां मलेनी नदी के तट पर हर साल चैत्र नवमी पर श्रीमहिषासुर मर्दनी माता के ईष्ट पंडाजी भविष्यवाणी करते हैं. इनका नाम नागूलाल चौधरी है.

लोग कहते हैं कि इनकी भविष्यवाणी कभी खाली नहीं जाती. इस साल भी चौधरी ने संभावित भविष्यवाणियां की हैं. उन्होंने कहा है कि देश में ज्येष्ठ माह के आखिर में पानी व तूफान आएगा. इसके अलावा सावन में नवमी बाद तेज बारिश होगी. सावन में ही भूकंप आएगा.

यह भी पढ़ें : 99 प्रतिशत लोग खा चुके हैं धोखा, क्या आपको भी लगता है ये अमिताभ हैं?

किसानों और फसलों को लेकर उन्होंने कहा है कि इस बार गेहूं में गेरू रोग का प्रकोप रहेगा. इस वजहसे किसानों को एक बार फिर मायूस होना पड़ेगा. लेकिन उपज के भाव अच्छे रहेंगे. लहसुन के भाव में ज्यादा उम्मीद नहीं. केवल कार्तिक में आंशिक उछाल रहेगा.

व्यापार के लिए इस साल को चौधरी ने सामान्य बताया है. उन्होंने कहा कि सोना महंगा होगा जबकि चांदी सामान्य रहेगी.

दुर्घटनाओं को लेकर चौधरी ने कहा कि इस बार रेल दुर्घटनाओं में इजाफा होगा.

यह भी पढ़ें : ‘स्कॉर्पियन किंग’ हैं यहां के लोग, गांजा-भांग नहीं करता असर तो पीते हैं बिच्छू का जहर

इसके साथ ही चौधरी ने एक ख़ास भविष्यवाणी की है. चौधरी ने कहा है कि इस साल देश का राजा यानी प्रधानमंत्री वही रहेगा. लेकिन राजनीतिक दंगे होंगे और सरकार के आखिरी साल में जनता को ज्यादा तकलीफ झेलना पड़ेगी.

नागूलाल का भविष्यवाणी करने का तरीका भी अनोखा है. वो बाकायदा एक मैदान में माइक लगाकर अपनी बात कहते हैं. इस बार कई राज्य व जिलों से यहां हजारों लोग तपती धूप में भविष्यवाणी सुनने पहुंचे. कईयों ने भविष्यवाणी को मोबाइल में भी रिकॉर्ड किया, ताकि सालभर देश में होने वाले बदलावों को भविष्यवाणी से मिलाते रहें.

LIVE TV