सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, सैलरी में होगा 2% का इजाफा

नई दिल्ली: प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोकसभा चुनावों में दिया गया अच्छे दिनों का नारा जनता के साथ-साथ विरोधियों की जुबान पर भी बना रहता है. सरकार के 4 वर्षों के कार्यकाल पूरा होने के बाद विपक्षी पार्टियाँ इस नारे को चुनावी स्लोगन की संज्ञा देने लगी थी. राजनीति में विपक्ष इसीलिए होता है जिससे सत्ताधारी पार्टी की अनियमितताओं से दूरी बनी रहे और चुनावी घोषणापत्र का जनता से सरोकार हो सके.मोदी

मोदी सरकार ने अब केन्द्रीय कर्मियों को ऐसी खबर दी है जिससे निश्चित तौर पर अच्छे दिनों के नारे को अमलीजामा पहनाने की कवायद पर सरकार गंभीर नजर आ रही है. एक करोड़ से उपर कर्मचारियों के लिए और पेंशनभोगियों के लिए सरकार ने अपने खजाने खोल दिए हैं.

यह भी पढ़ें: गंभीर बीमारी की चपेट में मनोहर पर्रिकर, इलाज के लिए अमेरिका रवाना

केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता दो फीसदी बढ़ा दिया है जिसके बाद महंगाई भत्ता बढ़कर 7 प्रतिशत हो गया है. बुधवार को कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल रहे. मोदी कैबिनेट के इस फैसले का 1.10 करोड़ केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों फायदा मिलेगी. ये नई दर 1 जनवरी 2018 से लागू मानी जाएगी.

प्रधानमन्त्री मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में महंगाई भत्ते की अतिरिक्त किस्त जारी करने को मंजूरी दी गई. इसे मौजूदा पांच प्रतिशत से बढ़ाकर सात प्रतिशत किया गया है. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत की बढ़ी किस्त एक जनवरी 2018 से लागू होगी.

यह भी पढ़ें: #Women’s day special : बेटियों के बढ़ते कदम ने बदल दी ज़माने की सोच

सरकार के इस फैसले का केंद्र सरकार के 48.41 लाख कर्मचारियों और 61.17 लाख पेंशनधारियों को फायदा होगा.

इससे पहले सरकार ने पिछले साल मार्च और सितंबर में महंगाई भत्ता बढ़ाया था. पहले एक फीसदी और फिर 2 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. जो अब बढ़कर कुल 7 फीसदी पहुंच गया है.

सरकार की तरफ से कहा गया है कि महंगाई भत्ते, महंगाई राहत की बढ़ी दर से सरकारी खजाने पर सालाना 6,077.72 करोड़ रुपये और वर्ष 2018-19 ( जनवरी 2014 से फरवरी 2019 के 14 माह की अवधि के लिए) यह राशि कुल मिलाकर 7,090.68 करोड़ रुपये होगी.

LIVE TV