मनीष सिसोदिया का EC पर जोरदार हमला, कहा- मोदी के इशारे पर हो रहा काम
नई दिल्ली। लाभ के पद मामले में आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के बाद से सियासी घमासान मच गया है। इलेक्शन कमीशन ने आप के बीस विधायकों को अयोग्य करार दिया। इसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी जोर हो गई है।
आम आदमी पार्टी ने फैसले के लिए चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा है कि विधायकों ने एक रुपये की तनख्वाह नहीं ली, न ऑफिस ली, न गाड़ी ली, फिर चुनाव आयोग का यह पक्षपात क्यों।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस पूरे मामले में पार्टी का पक्ष रखते हुए कहा कि इस फैसले के पीछे साजिश है।
यह भी पढ़ें:- LOC पर बिगड़े हालात, पाकिस्तानी गोलीबारी में 4 जवान शहीद, 5 नागरिकों की मौत
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, ‘चुनाव आयोग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर काम किया जा रहा है।’
यह भी पढ़ें:- वित्त मंत्री ने बनाया हलवा, मुंह मीठा करा अधिकारियों को किया ‘नजरबंद’
सिसोदिया ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार से घबराई हुई है। केंद्र सरकार ने चार सौ से ज्यादा फाइलों में घोटाले ढूंढकर फंसाने की कोशिश की मगर सफल नहीं हुए। इसी कारण पार्टी और विधायकों को फंसाने के लिए नए-नए षड़यंत्र रचे जा रहे हैं।
देखें वीडियो:-