वित्त मंत्री ने बनाया हलवा, मुंह मीठा करा अधिकारियों को किया ‘नजरबंद’
नई दिल्ली| बजट की छपाई हलवा सेरेमेनी के साथ शुरू हो गई है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हलवा बनाकर छपाई का काम शुरू करवाया. वित्त मंत्री अरुण जेटली 1 फरवरी को आम बजट पेश करेंगे. इसमें रेल बजट भी होगा. साल 2017 से रेल बजट को आम बजट में शामिल कर दिया गया है.
बजट से पहले अधिकारी व कर्मचारियों को नजरबंद तब तक रखा जाएगा जब तक आम बजट संसद में पेश नहीं हो जाता. अधिकारी व कर्मचारी तब तक प्रिंटिंग प्रेस और नॉर्थ ब्लॉक से बाहर नहीं निकलेंगे. यह ‘रीति’ हर साल होती है. ऐसा हर साल इसलिए किया जाता है ताकि बजट पेश होने से पहले प्रस्तावित प्रावधान लीक न हो जाएं.
आम बजट से पहले हलवे की रस्म
बजट का प्रारूप तैयार होने के बाद फाइनल प्रिंटिंग के लिए जाता है. छपाई शुरु होने से पहले ही यह हलवा बनाने की रस्म होती है. ऐसा हर साल वित्त मंत्री करते रहे हैं. इस रस्म में किसी विशेष धर्म के रीति-रिवाजों के अनुसार कोई पूजा-पाठ या किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधी का पालन नहीं किया जाता.
यह भी पढ़ें: हरकतों से बाज नहीं आएगा पाकिस्तान, सुरक्षा परिषद में उठाया जाधव मामला
परिवार से नहीं कर पाएंगे संपर्क
दरअसल इस रस्म के जरिये देश के बेहतर भविष्य की मनोकामना मांगी जाती है. इसके अलावा हलवे से मुंह मीठा कर वित्त मंत्रालय की टीम बजट का काम पूरा होने की खुशी मनाती है.
यह भी पढ़ें: LOC पर बिगड़े हालात, पाकिस्तानी गोलीबारी में 4 जवान शहीद, 5 नागरिकों की मौत
नहीं कर सकते परिवार से भी संपर्क
अधिकारियों और कर्मचारियों पर संसद में बजट पेश होने तक कड़ी निगरानी रखी जाती है. सुरक्षा इतनी सख्त होती है कि इन लोगों को अपने परिवार से भी संपर्क नहीं करने दिया जाता. ऐसे में हलवा रस्म, इन लोगों के एकांतवास में जाने से पहले सेलिब्रेट का मौका होती है. सभी अधिकारी बजट का फाइनल काम शुरु होने से पहले सेलिब्रेट करते हैं.