दुनिया का सबसे ठंडा गांव, जहां -62 डिग्री पर जम रहे लोग

दुनिया का सबसे ठंडा गांवनई दिल्ली। दूनिया के कई हिस्से इस समय भीषण ठंड के चपेटे में हैं। कहीं तापमान -44 डिग्री पर पहुंच चुका है तो कहीं तापमान -30डिग्री पर रूका हुआ है। वहीं ठंड से कपकंपाती एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देख कर आपकी भी रूह कांप जाएगी।

यह तस्वीर है दुनिया के सबसे ठंडे गांव की जिसका नाम है ओइमयाकोन। यह रूस के साइबेरिया में बर्फ की घाटी में बसा एक छोटा-सा गांव है। यहां इस बार रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ी है ,जहां तापमान -62 डिग्री तक गिर चुका है।

यह भी पढ़ें-अब्बासी ने कुबूली बात, पाकिस्तान के ‘साहेब’ हैं हाफिज सईद

यहां के लोग दिनभर अपने वाहनों को चालू रखते हैं ताकि वह ठंड में बर्फ न बन जाए। धुंध और ठंग की वजह से लोगों का घर के बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। जनवरी महीने में आमतौर पर यहां औसत तापमान -50 डिग्री सेल्सियस होता है।

बता दें कि ओइमयाकोन में रहवासियों को अक्सर पेन की इंक जमने से लेकर बैटरी बंद होने जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है। यहां हर कोई ठंड के चपेटे में है फिर वो चाहे इंसान हो या जानवर, ठंड से सभी की हालत खराब हो बदहाल हो चुकी है।

यह भी पढ़ें-पास आए मोदी-नेतन्याहू तो तिलमिलाया पाक, कहा- खतरे में इस्लाम

ओइमयाकोन में ठंड की इतनी ज्यादा दर्दनाक स्थिति इसे पहले 1933 में देखा गया था, जब यहां का तापमान -63 डिग्री पर जा पहुंचा था। यहां का हाल इतना बुरा हो चुका है कि हर तरफ सिर्फ और सिर्फ बर्फ ही दिखाई पड़ती है।

LIVE TV