अब्बासी ने कुबूली बात, पाकिस्तान के ‘साहेब’ हैं हाफिज सईद

पाकिस्ताननई दिल्ली। दुनिया भर में पाकिस्तान का चेहरा एक बार फिर से बेनकाब हुआ है. इस बार किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तानी सत्ता के शीर्ष पर बैठे प्रधानमंत्री शाहिद खाक्कान अब्बासी ने आतंकी हाफिज सईद के बारे में कहा कि हाफिज साहेब के उपर कोई भी केस नही है.

गौरतलब हो कि यह ‘साहेब’ का तकियाकलाम उस व्यक्ति के लिए है जिसको यूएन ने आतंकी घोषित कर रखा है और समय-समय पर पाकिस्तान दिखावे के लिए उस पर कार्यवाई भी करता रहता है.

अमेरिका के कड़े रुख के बाद भी पाकिस्तान ने आतंकी हाफिज सईद को नजरबंदी से रिहा किया था. जिसके बाद से ही पूरी दुनिया में पाकिस्तान का असली चेहरा लोगो के सामने आ चुका है.

यह भी पढ़ें-श्रीलंका ने 16 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि अब समय है कि पाकिस्तान में कड़े फैसलें लिए जाएं. आगे कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कड़े रुख के बावजूद भी अमेरिका से बातचीत चल रही है. पाक पीएम बोले कि हमारा लक्ष्य अपने बॉर्डर की सुरक्षा करना है.

अगर हमारे ऊपर ड्रोन हमला हुआ तो हम भी उसका जवाब सही तरीके से देंगे. इंटरव्यू में पाकिस्तानी पीएम ने भारत पर भी बात की. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होने की कोई आशंका है.

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान में आतंकियों ने किया मोर्टार से हमला, पांच लोगों की मौत

हम भारत से बातचीत करने के लिए हमेशा तैयार हैं. उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान के सीपीईसी प्रोजेक्ट पर भारत अपना प्रोपेगेंडा फैला रहा है. आतंकियों के लिए पनाहगाह बने पाकिस्तान को अमेरिका द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता पर रोक से बौखलाया पाकिस्तान अब हरकत में आया है.

पाकिस्तान ने मंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद के संगठन जमात उद दावा (जेयूडी) को ब्लैक लिस्ट कर दिया है, साथ ही जेयूडी के ट्विटर अकाउंट को भी सस्पेंड कर दिया है. वैश्विक आतंकी ने रिहाई के बाद अमेरिका के साथ-साथ भारत पर भी जहर उगला था.

अमेरिका से 255 मिलियन डालर की मदद बंद किए जाने के बाद उसने कहा था कि जो काम भारत खुद नही कर पाता वो काम अमेरिका से करवाता है. उसने आगे कहा था कि भारत ये मान के चलता है कि पाकिस्तान में उसकी बातों को तरजीह दी जाती है.

LIVE TV