जानना नहीं चाहेंगे इन मूवीज में दिखे घर हैं किसके?
मुंबई। फैंस अपने फेवरेट स्टार्स से जुड़ी छोटी से छोटी बात जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। पर्सनल लाइफ और रिलेशन के अलावा कई बार तो वह अपने स्टार्स के आलीशान और महल जैसे घर की तस्वीरें इंटरनेट पर सर्च करते हैं।
फैंस को जानकर हैरानी होगी कि जिन फिल्मों को वह पर्दे पर देख चुके है उसमें उनके कुछ चुनिंदा स्टार्स के घर भी दिखाए गए हैं। कुछ फिल्मों के लिए बॉलीवुड स्टार्स के घर खुद में ही फिल्म की लोकेशन या सेट के तौर पर काम में आए हैं।
फिल्मों में किसी स्टार के घर को बाहर से तो किसी के घर को अंदर से दिखाया गया है।
वीर-जारा और रंग दे बसंती-
इन दोनों ही फिल्मों के पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान का महल यानी पटौदी पैलेस देखने को मिला था। पटौदी पैलेस को इब्राहिम कोठी भी कहते हैं।
की एंड का –
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का घर प्रतीक्षा दिखाया गया था। फिल्म के जिस सीन में अमिताभ और जया का कैमियो था वह उनके घर पर ही शूट हुआ था।
यह भी पढ़ें: सीधे जून तक के लिए पोस्टपोन हुई ‘दत्त बायोपिक’, रिलीज डेट आउट
यह भी पढ़ें: नागिन 3 का टीजर आउट, न मौनी न सुरभि…तो कौन है ये एक्ट्रेस
बॉम्बे टॉकीज-
इस फिल्म की कुछ सीन की शूटिंग अमिताभ के घर प्रतीक्षा और करण जौहर के घर में हुई थी।
फैन-
शाहरुख खान की फिल्म फैन के जिस में आर्यन का हमशक्ल गौरव उनके घर के बाहर खड़ा होता है वह मन्नत के ,बाहर ही फिल्माया गया है। फिल्म में मन्नत के बाहर दिखाई गई भीड़ भी असली थी।
बजरंगी भाईजान-
इस फिल्म के कई सीन सलमान खान के पनवेल वाले फार्म हाउस में फिल्माए गए थे।
संजय दत्त की बायोपिक-
विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी की अपकमिंग फिल्म जो संजय दत्त पर की बायोपिक है उसके कई सीन संजू बाबा के इम्पीरियल हाइट वाले घर में शूट हुए हैं। उनके इस घर के आस पास रहने वालों ने शूटिंग पर आपत्ति भी जताई थी। असल में शूटिंग की वजह से घर के पास मौजूद लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही थी।