शादी के महज 20 दिन बाद हुई IIS ऑफिसर की मौत, हादसा बेहद दर्दनाक
लखनऊ। हमारे आस-पास हो रही घटनाएं हमें इस बात की सच्चाई हर वक़्त बताती रहती हैं कि “आने वाला वक़्त किसी ने नहीं देखा है”। कुछ इसी तरह आने वाले वक़्त से बेखबर यूपी के रहने वाले दीपल की कार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर अपनी रफ़्तार में दौड़ रही थी। दिपल की कार में उनकी मां और पत्नी बैठी थीं। बता दें कि दिपल इसी महीने शादी के बंधन में बंधे थे। तीनों बड़े ही आनंद के साथ अपना सफ़र तय कर रहे थे कि अचानक तेज़ रफ़्तार के चलते गाड़ी का टायर फट गया। घबराए दिपल ने जान बचाने के लिए गाड़ी से बाहर कूदने की कोशिश की लेकिन दीपल की मौत हो गई। हादसे में मां और पत्नी भी घायल हैं।
‘इश्क के खेल’ में हिट हुआ ये भारतीय क्रिकेटर, ‘हवा’ में किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज
भारतीय सूचना सेवा के ट्रेनी ऑफिसर दीपल, राजधानी लखनऊ की साउथ सिटी कॉलोनी में रहते थे। इनकी शादी दिसंबर महीने की 11 तारीख को कोजयपुर की साक्षी माथुर से हुई थी। दीपल अपनी पत्नी साक्षी और मां रश्मि देवी के साथ दिल्ली में खरीदे गए फ्लैट में शिफ्ट होने के लिए जा रहे थे। दीपल के पिता चंद्र प्रकाश सक्सेना बैंक अधिकारी हैं।
ये हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर इटावा जिले के भरतिया कोठी के पास हुआ। हादसे के वक्त उनकी कार ड्राइवर संदीप कुमार चला रहे थे। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान दीपल ने कार से कूदकर बचने की कोशिश की जिसकी वजह से वह गिर गए और सिर में गंभीर चोट लग गई थी। एसएसपी इटावा वैभव कृष्ण ने बताया कि उन्हें तुरंत ऐम्बुलेंस से मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
DGP सुलखान सिंह आज होंगे रिटायर, सीएम योगी का ये ‘शेर’ संभालेगा कमान!
दीपल की पत्नी के हाथो की मेंहदी अभी छूटी भी नहीं थी की मांग का सिंदूर उजड़ जाने से पूरा परिवार सदमे में है। इलाके के लोगों को भी ये हादसा मात्र के बुरे सपने की तरफ की लग रहा है। दीपल सक्सेना मई 2018 में सूचना प्रसारण मंत्रालय में आईआईएस के तौर पर कार्यभार संभालने वाले थे।