बिजनौर में कोहरे का कहर: क्रेटा कार डंपर से टकराई, मौलाना समेत चार की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में घने कोहरे ने एक बार फिर मौत का तांडव मचाया। रविवार देर रात नांगल-चंदक मार्ग (हरिद्वार रोड) पर गांव अभिपुरा/जालपुर के पास मिट्टी से लदे डंपर में पीछे से तेज रफ्तार क्रेटा कार जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान सराय आलम गांव निवासी मौलाना कारी इकबाल (65 वर्ष), मंडावली क्षेत्र के राहतपुर खुर्द गांव निवासी अशफाक (65 वर्ष), एहतेशाम (25 वर्ष) और सलाउद्दीन (26 वर्ष) के रूप में हुई है। ये सभी राहतपुर खुर्द गांव में एक मदरसे में आयोजित दीनी जलसे (धार्मिक कार्यक्रम) में शामिल होकर लौट रहे थे। मौलाना कारी इकबाल प्रवचन देने गए थे, जबकि अन्य तीन युवक उन्हें उनके घर छोड़ने जा रहे थे।

हादसा रात करीब 11:15 बजे हुआ। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम थी, जिससे कार चालक को आगे चल रहा डंपर दिखाई नहीं दिया और पीछे से जोरदार टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही नांगल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कार को कटवाकर शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतकों के पहचान पत्र के आधार पर परिजनों को सूचित किया गया, जो रात में ही पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए और मातम छा गया।

एसपी अभिषेक झा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सोमवार सुबह तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई थी। सर्दी और कोहरे के मौसम में ऐसे हादसे बढ़ रहे हैं, जिससे सड़क सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।

LIVE TV