
उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी और दुरुपयोग के मामले को लेकर तीव्र विरोध प्रदर्शन किया। विधायकों ने पोस्टर और बैनर लेकर सदन के अंदर-बाहर नारेबाजी की, जिससे कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न हुआ।
इस प्रदर्शन की अगुवाई नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने की। उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कोडीन आधारित कफ सिरप जैसे खतरनाक पदार्थों का गलत इस्तेमाल बढ़ रहा है, जो युवाओं और समाज के लिए बड़ा खतरा बन चुका है। सरकार को दोषियों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, अन्यथा यह समस्या और विकराल रूप ले लेगी।
सपा विधायकों ने विधानसभा परिसर में इकट्ठा होकर सरकार विरोधी नारे लगाए और मांग की कि जब तक आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती, उनका विरोध जारी रहेगा। पार्टी नेताओं का कहना है कि प्रदेश में नशीले पदार्थों का दुरुपयोग तेजी से फैल रहा है, जिससे युवा पीढ़ी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें कोडीन सिरप के सेवन से स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ा है।
माता प्रसाद पांडेय ने आगे कहा, “ऐसे हानिकारक पदार्थों का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने होंगे, ताकि युवाओं की जिंदगी से कोई खिलवाड़ न कर सके।” सपा ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।





