‘इश्क के खेल’ में हिट हुआ ये भारतीय क्रिकेटर, ‘हवा’ में किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज
नई दिल्ली: वैसे तो मोहब्बत के इजहार में ‘खेल’ की कोई गुंजाइश नहीं होती लेकिन असली खिलाड़ी वही है जो खेल-खेल में ही इस कारनामे को अंजाम दे सके. ऐसा ही कुछ किया है कर्नाटक क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने. मयंक ने इस साल घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद ‘इश्क के खेल’ में भी बाजी मार ली है.
मोहब्बत के इजहार में गजब खेल
रणजी के इस सीजन में सबसे ज्यादा 1160 रन बनाकर टॉप पर रहने वाले मयंक ने मोहब्बत में भी टॉप कर लिया है. 26 साल के मयंक अग्रवाल ने अपनी गर्लफ्रेंड से बेहद खास अंदाज में ‘हवा’ में प्यार का इजहार किया है.
https://www.instagram.com/p/BdTdlYKhjip/?taken-by=mayankagarawal
यह भी पढ़ें : #अलविदा2017 : बैडमिंटन में इन भारतीयों का दुनियाभर ने माना लोहा
शनिवार को मयंक ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते हुए एक तस्वीर शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है.
मयंक ने ‘लंदन आई’ (टेम्स नदी के किनारे हवाई झूला) पर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया, जिसे उनकी गर्लफ्रेंड ने स्वीकार भी कर लिया. शनिवार को इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर अपनी खुशी का इजहार किया है. उन्होंने लिखा है- उसने (आस्था सूद) ने ‘हां’ कह दिया है. इसे मैं शब्दों में बयां नही कर सकता. हम दोनों के लिए यह पल हमेशा ताजा रहेगा.’
यह भी पढ़ें : #अलविदा2017 : महिला क्रिकेट टीम के लिए ये साल रहा बेहद ही खास, हासिल की नई बुलंदियां
बता दें कि 2017-18 सीजन में इस महीने मयंक ने 4 मैचों की सात पारियों में 1033 रन बना कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. इससे पहले का रिकॉर्ड जिंबाब्वे के एंडी फ्लावर के नाम था, जिन्होंने नवंबर 2000 में एक महीने में 753 रन बनाए थे. एक महीने में सर्वाधिक रन बनाने वालों की फेहरिस्त में मयंक अग्रवाल अकेले भारतीय हैं.