ISI के इशारे पर पाकिस्तान ने की जाधव के परिवार से बदसलूकी!

जाधव के परिवार से बदसलूकीनई दिल्ली। जासूसी के कथित आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व कमांडर कुलभूषण जाधव से मुलाकात के दौरान उनकी पत्नी और मां के साथ हुए बुरे बर्ताव पर देश की संसद से लेकर सड़क तक हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन पाक की इस नीच हरकत के पीछे खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ बताया जा रहा है।

खबरों के मुताबिक, जाधव के परिवार के अपमान की साजिश आईएसआई ने रची थी जिसके लिए आतंकी संगठन लश्कर ने आईएसआई की तारीफ भी की है।

बता दें कि रावलपिंडी में एक रैली के दौरान लश्कर के को-फाउंडर आमिर हमजा ने कहा कि आईएसआई बहुत तेज है और उसने मुलाकात के दौरान जाधव की पत्नी चितांकुल के जूते तक उतरवा लिए।

यह भी पढ़ें-# Welcome 2018 : जश्न को दोगुना करेंगे फॉरेन की ये डेस्टिनेशन्स

साथ ही हमजा ने आईएसआई की तुलना चीते की आखों से करते हुए कहा कि भारत के निवेदन के बाद पाकिस्तान ने मानवीय आधार पर जाधव के परिवार को मिलने की इजाजत दी और भारत चाहता था कि परिवार आमने-सामने बैठकर जाधव से मिल सके लेकिन ISI ने ये मुमकिन नहीं होने दिया। हमजा ने एजेंसी को जाधव की पत्नी के जूतों में कैमरा मिलने का दावा भी किया है।

वीडियो में आतंकी संगठन जमात उद दावा का चीफ हाफिज सईद, उसका रिश्तेदार हाफिज अब्दुल रहमान मक्की भी हमजा के साथ मंच साझा करते दिख रहे हैं। यही नहीं लियाकत बाग की इस रैली में हाफिज सईद के साथ फिलिस्तीन के राजदूत वलीद अबु अली भी शामिल हुए। भारत ने इसपर कड़ा ऐतराज जताया है।

यह भी पढ़ें-‘सीपीईसी में भारत के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे’

आतंकी हमजा जेयूडी चीफ का सबसे खास माना जाता है। नजरबंदी से रिहाई के बाद वो पाकिस्तान में अलग-अलग जगहों पर रैलियां कर रहा है> वह जेयूडी और लश्कर के बीच लिंक के तौर पर काम करता है।

बता दें कि पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को तीन मार्च 2016 को गिरफ्तार किया गया था। उन पर जासूसी और आतंकवाद के आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने उन्हें मृत्युदंड की सजा सुनाई थी।

LIVE TV