आजाद हुई ‘पद्मावती’, 12 जनवरी नहीं, ये है नई रिलीज डेट
मुंबई। पद्मावती की नई रिलीज डेट सामने आ गई है। पद्मावती की पिछली रिलीज डेट टलने से कोई भी सिनेमा प्रेमी खुश नहीं था। रिलीज डेट का ऐसे मौके पर टलना, जब चारों ओर से फिल्म का विरोध हो रहा हो, तो हालात और भी गंभीर हो जाते हैं। ऐसे में पद्मावती की नई रिलीज डेट सिनेमा प्रेमियों के लिए खुशियां लेकर आई है।
पिछले महीने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की ओर से पद्मावती को वापस कर दीया गया था। सीबीएफसी ने वायकॉम 18 मोशन पिक्चर को अधूरी एप्लीकेशन और डिस्क्लेमर न लगाने का हवाला देते हुए फिल्म वापस की थी।
सेंसर बोर्ड की ओर से प्रमाणित न हो पाने और ‘68 डे पीरियड’ के नियम में बंधे होने की वजह से पद्मावती के मेकर्स को रिलीज डेट टालने का बड़ा फैसला लेना पड़ा था। पद्मावती से जुड़ी इस खबर को सुनकर जहां विरोधी जश्न मना रहे थे। वहीं इसका समर्थन करने वालों के बीच में दुख और निराशा का माहौल था।
यह भी पढ़ें: इस स्टार के आने से ‘झक्कास’ हुई रेस 3
बीते कुछ दिनों से फिल्म पद्मावती की नई रिलीज डेट 12 जनवरी बताई जा रही है। जो कि अब अफवाह से बदल गई है। खबरों के मुताबिक, पद्मावती 12 तारीख ही नहीं जनवरी के पूरे महीने नहीं रिलीज होगी।
पद्मावती 2018 की फरवरी में पर्दे पर उतरेगी। खबरों के मुताबिक, पद्मावती की नई रिलीज डेट 9 फरवरी तय हुई है। पद्मावती को जनवरी की बजाय फरवरी में रिलीज करने की वजह भी सामने आ गई है। असल में अमेरिका में फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी इसलिए भारत में भी फिल्म तभी रिलीज होगी। हालांकि अभी तक नई रिलीज डेट पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: पद्मावती : कोर्ट का चढ़ा पारा, CM तक को नहीं छोड़ा
पद्मावती के विरोध में कई याचिकाएं दर्ज की गई थी। उनमें से चार पर कोर्ट का फैसला आ चुका है। सुप्रीम कोर्ट और बॉम्बे हाई कोर्ट दोनों ने ही पद्मावती के हक में फैसला सुनाया है। रिलीज की रोक की याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट का यही कहा कि जबतक सेंसर बोर्ड कोई फैसला नहीं देती है तबतक कोर्ट फिल्म की रिलीज पर कोई कदम नहीं उठा सकती है। साथ ही फिल्म की स्टारकास्ट पर बयानबाजी कर रहे लोग और केंद्र सरकार को फटकार लगाई है।