इस स्‍टार के आने से ‘झक्‍कास’ हुई रेस 3

रेसमुंबई। सलमान खान इन दिनों अपने कई प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहे हैं। बिग बॉस की शूटिंग और टाइगर जिंदा है के प्रमोशन के अलावा सलमान अपनी अपकमिंग फिल्‍म रेस 3 से भी जुड़े हुए हैं। कुछ हफ्ते पहले ही बिग बॉस के सेट पर रेस 3 की पूरी टीम पहुंची थी।

घोषणा के बाद से ही रेस 3 अपनी स्‍टारकास्‍ट की वजह से खबरों में रही है। सीक्‍वल से ज्‍यादा टीम में हो रहा रिप्‍लेसमेंट हमेशा से चर्चा में रहा। सबसे पहले लीड एक्‍टर के तौर पर सैफ अली खान को सलमान का रिप्‍लेस करना। उसके बाद बतौर डायरेक्‍टर रेमो डिसूजा का अब्‍बास मस्‍तान को रिप्‍लेस करना दर्शकों के लिए काफी चौंकाने वाले फैसले रहे।

यह भी पढ़ें: सैफ अली खान ने दिया हिंट, बदल सकती है रिलीज डेट

रेस की तीनों सीरीज पर गौर किया जाए तो तकरीबन पूरी स्टारकास्‍ट में बदलाव आ चुका है। अबतक केवल जैकलीन फर्नांडीज का नाम ही ऐसा रहा जो रेस2 का हिस्सा थीं। अब फिल्‍म से एक और स्टार का नाम जुड़ गया है। वो स्‍टार कोई और नहीं बल्कि झक्‍कास अनिल कपूर हैं। अनिल पूरी स्‍टारकास्‍ट में इकलौते एक्‍टर बचे हैं जो रेस की तीनों सीरीज का हिस्सा बने हैं।

यह भी पढ़ें: पद्मावती : कोर्ट का चढ़ा पारा, CM तक को नहीं छोड़ा

रेस के अनिल के जुड़ने के मौके पर सोशल मीडिया पर एक तस्‍वीर शेयर की गई है। इस तस्‍वीर में सलमान, अनिल और प्रोड्यूसर रमेश तौरानी हैं। इस पर सलमान ने ‘Inke Aane se Race3 ka cast aur ho gaya jhakas’ कैप्‍शन दिया है।

इनके अलावा डेजी शाह, साकिब सलीम और बॉबी देओल रेस 3 का हिस्‍सा हैं। यह फिल्‍म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।

 

LIVE TV