महात्मा गांधी ने देश को गुलामी के चंगुल से छुड़ाने में दिया अनन्य योगदान : सीएम योगी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गुजरात के पोरबंदर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म स्थान कीर्ति मंदिर जाकर महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। योगी ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश को गुलामी के चंगुल से छुड़ाने में अनन्य योगदान दिया है।
यह भी पढ़ें:-ईडी के चंगुल में फंसे अहमद पटेल और उनके करीबी, 5000 करोड़ के घोटाले का लगा आरोप!
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कीर्ति मंदिर परिसर में विजिटर बुक पर अपने विचार अंकित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने इस देश को गुलामी के चंगुल से छुड़ाने के साथ ही समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने के लिए अनन्य योगदान दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश सदैव राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर चल कर ही प्रगति कर सकता है। वे हमेशा गांव की आत्मनिर्भरता एवं विकास को महत्व देते थे।
यह भी पढ़ें:-रेलवे ने बदला राजधानी का चेहरा, ऑटो टॉयलेट लॉकिंग समेत इन सुविधाओं से हुई लैस
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म पोरबंदर में हुआ था। उनकी याद में बनाए गए कीर्ति मंदिर परिसर में एक गांधीवादी पुस्तकालय एवं प्रार्थना कक्ष होने के साथ ही गांधी जी के बचपन का घर भी स्थित है।
देखें वीडियो:-