बाराबंकी में भूमि विवाद: तहसीलदार के एकतरफा आदेश से आहत किसान की आत्महत्या की कोशिश, SDM ने दिया ये बड़ा आदेश

बाराबंकी के सिरौली गौसपुर तहसील क्षेत्र के परसा गांव में भूमि विवाद को लेकर तहसीलदार के कथित एकतरफा आदेश से आहत किसान लल्लाराम ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या की कोशिश की। मामले की गंभीरता को देखते हुए SDM प्रीति सिंह ने जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

घटना के अनुसार, लल्लाराम का गोंडा जिले की गुलवरिया गांव की एक महिला के साथ भूमि विवाद तहसीलदार न्यायालय में चल रहा था। लल्लाराम के बेटे शमसेर कुमार वर्मा ने आरोप लगाया कि पूर्व तहसीलदार महिमा मिश्रा ने अपने स्थानांतरण से ठीक पहले जल्दबाजी में विपक्ष के पक्ष में आदेश पारित किया। शमसेर का दावा है कि उक्त महिला ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुद को उनके परिवार का सदस्य बताकर मुकदमा दर्ज कराया, जबकि उनका परिवार से कोई संबंध नहीं है। इस आदेश से आहत होकर लल्लाराम ने जहरीला पदार्थ पी लिया।

परिजनों ने तुरंत लल्लाराम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। SDM प्रीति सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर संबंधित पत्रावलियां सुरक्षित कर ली गई हैं और जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि किसान का समुचित इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है और जांच के बाद दोषी पर सख्त कार्रवाई होगी।

वहीं, पूर्व तहसीलदार महिमा मिश्रा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि आदेश नियमानुसार पारित किया गया था। उन्होंने दावा किया कि ऑनलाइन डेटा में तारीख गलत दर्ज होने की गलती कंप्यूटर ऑपरेटर की थी।

क्षेत्र में इस घटना से आक्रोश है, और ग्रामीणों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस और प्रशासन मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं।

LIVE TV