अरब के चार देशों ने 13 संस्थाओं, व्यक्तियों को आतंकी सूची में शामिल किया

आतंकी सूची में शामिलरियाद| सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), बहरीन व मिस्र ने गुरुवार को दो संस्थाओं व 11 व्यक्तियों को आतंकी सूची में शामिल कर दिया। दो संस्थाओं में इस्लामिक काउंसिल जिसे मास्सा के नाम से जानते हैं व वर्ल्ड यूनियन ऑफ मुस्लिम स्कॉलर्स शामिल हैं।

जिम्बाब्वे के नए राष्ट्रपति ने सेना, जनता का आभार जताया

इस सूची में शामिल की गई संस्थाएं आतंकी संगठन हैं, जो नफरत भरे भाषणों से आतंकवाद को बढ़ावा दे रही हैं, जो इस्लाम की आड़ में कई तरह की आतंकवादी गतिविधियों को आसान बना रहे हैं।

चारों देशों ने एक संयुक्त बयान में कहा, “इन व्यक्तियों ने कई तरह के आतंकवादी गतिविधियों को सीधे तौर पर कई स्तरों पर अंजाम दिया है, जिसे कतर द्वारा वित्त पोषित किया गया है। इसमें कतर के पासपोर्ट व कतर के धर्मार्थ संगठनों के साये का इस्तेमाल भी शमिल है, जिनसे गतिविधियों को अंजाम दिया गया।”

जापान की राजकुमारी अगले साल करेंगी शादी

चारों देशों ने इस साल की शुरुआत में कतर से राजनीतिक व वाणिज्यिक संबंधों को तोड़ दिया था। इन देशों ने कतर पर आतंकवाद का समर्थन करने व उनके आतंरिक मामलों में दखल देने का आरोप लगाया था।

कतर ने इन आरोपों से दृढ़ता के साथ इनकार किया है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV