मुंबई। सुभाष चंद्र बोस पर बनी एकता कपूर की वेबसीरीज बोस डेड/अलाइव का दूसरा ट्रेलर लॉन्च हुआ है। इससे पहले 15 अगस्त के मौके पर वेबसीरीज के मोशन पोस्टर लॉन्च किए गए थे। उसके कुछ दिन बाद बोस डेड अलाइव का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था।
बोस डेड/अलाइव का दूसरे ट्रेलर कई अनसुलझे राज से पर्दा उठाने का काम कर रहा है। इस सीरीज से कई छिपे हुए सच भी सामने आएंगे। बोस की पुण्यतिथि के मौके पर इसका पहला ट्रेलर लॉन्च किया गया था।
बोस पर आधारित इस वेब सीरीज में सिर्फ भारत की आजादी और बोस के किरदार पर ही नहीं महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू की ऐसी को भी दर्शाया गया है, जिससे बहुत कम लोग वाकिफ हैं। इस वेबसीरीज से उस दौर का अलग पहलू सामने आने वाला है।
#BB11 : बेशर्मी पर उतारू बिग बॉस के घरवाले, ऑनकैमरा किया …
देखिए दुबई के प्रिंस की बेटी, दे रही हॉट एक्ट्रेसेस को टक्कर
सुभाष चंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे। उनकी मौत के इतने सालों बाद हर भारतवासी के मन में बोस की मन में शक बैठा हुआ है। ट्रेलर में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। ‘बोस डेड/अलाइव’ को एकता कपूर और हंसल मेहता ने मिलकर बनाया है। राजकुमार राव के अलावा पत्रलेखा भी इस वेबसीरीज का हिस्सा हैं। इससे पहले राजकुमार राव और पत्रलेखा फिल्म ‘सिटीलाइट’ में साथ काम कर चुके हैं।
Between rumors and mystery lies the truth.
Watch the new trailer of #BoseDeadOrAlive now! https://t.co/r0b2DPonJc— ALTBalaji (@altbalaji) November 9, 2017