WhatsApp यूज़र्स को मिलेगा पेमेंट का नया ट्रेंड, एंट्री को तैयार ‘पेमेंट फीचर’

WhatsApp Payनई दिल्ली। फेसबुक के स्वामित्व वाला सोशल नेटवर्किंग एप व्हाट्सऐप जल्द ही अपने यूज़र्स को पेमेंट संबंधी अपडेट देने जा रहा है। खबर के मुताबिक व्हाट्सऐप बहुत जल्द उन कंपनियों की कतार में शामिल हो जाएगा, जोकि अपने उपभोक्ताओं को पेमेंट संबंधी आप्शन देती है। बता दें कि इन्ही की तरह अब व्हाट्सऐप भी अपने यूज़र्स को फंड ट्रांसफर करने की सुविधा पेश कराने की तैयारी में है।

WhatsApp Pay

वाट्सऐप लेकर आया एक नया फीचर जो आपकी मेहनत को कर देगा काफी कम, जानिए कैसे

खबर है कि व्हाट्सऐप ने अपने इस नए फीचर का नाम WhatsApp Pay रखा है। साथ ही WhatsApp Pay को सबसे पहले भारत में लांच किया जा सकता है।

यामाहा ने पेश की तीन पहियों वाली सुपरबाइक, बैलेंसिंग के मामले में सबको करेगी पीछे

इस फीचर के लिए व्हाट्सऐप ने बैंक पार्टनर्स के रूप में SBI, ICICI और HDFC के साथ पार्टनरशिप कर इसे लांच करने की तैयारी शुरू कर दी है।

क्या होगा खास :-

इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सऐप के चैट आप्शन में ऊपर Rupees सिंबल नजर आएगा। वहीं ट्रांसफर की जाने वाली रकम और UPI PIN डालने के बाद यूज़र एक सिंपल वन स्टेप प्रोसेस के जरिए पेमेंट ट्रांसफर कर सकेंगे।

LIVE TV