वाट्सऐप लेकर आया एक नया फीचर जो आपकी मेहनत को कर देगा काफी कम, जानिए कैसे

वाट्सऐप लायानई दिल्ली। वाट्सऐप यूज़र्स के लिए एक और अनोखा अपडेट लेकर आया है। वाट्सऐप को अपडेट करने के बाद एंड्राइड यूज़र्स अगर अपना नंबर बदलते हैं तो उनके कॉन्टैक्ट्स को नोटिफिकेशन दे दिया जाएगा। यानी इस फिचर की मदद से नंबर बदलने के बाद हर कांटेक्ट को नया नंबर मेसेज नहीं करना पड़ेगा।

वाट्सऐप लाया अनोखा फीचर

ग्रुप एडमिन को विशेष अधिकार देने वाला वाट्सएप का वर्जन जल्द होगा जारी

महिलाओं और बच्चों को वाट्स एप करेगा ‘लाइव लोकेशन’ से सशक्त

खबर के मुताबिक, वाट्सऐप का लैटेस्ट 2.17.375 वर्जन इंस्टाल और डाउनलोड करते वक्त कम जगह लेगा। इसके अलावा जो प्रमुख बदलाव देखने को मिलेगा वो ये है कि जब आप व्हाट्सऐप में अपना नंबर बदलेंगे तो इसकी जानकारी आपके कॉन्टैक्ट्स में रह रहे लोगों को दे दी जाएगी।

फेसबुक पर लाइक का बटन इजाद करने वाले ने किया अपना अकाउंट डिलीट, वजह हैरान करने वाली

यहां सिर्फ ‘शादीशुदा’ की पसंद का रखा गया ख्याल, बिना रोकटोक करेंगे डेट… शर्ते लागू  

बता दें कि ये फीचर हर बार आपके नंबर बदलने के वक्त काम करेगा। इसके साथ ही यूज़र्स को ये सुविधा भी मिलेगी कि वो किससे अपना नया नंबर शेयर करना चाहते हैं।

LIVE TV