यामाहा ने पेश की तीन पहियों वाली सुपरबाइक, बैलेंसिंग के मामले में सबको करेगी पीछे

Yamaha Nikenनई दिल्लीमोटरसाइकिल निर्माता कंपनी यामाहा ने तोक्यो मोटर शो 2017 में अपनी नई तीन पहियों वाली बाइक पेश की है। यामाहा ने अपनी इस बाइक का नाम ‘Yamaha Niken’ रखा है। तीन पहियों वाली यामाहा निकेन एलएमडब्ल्यू यानी लार्ज लीनिंग मल्टी वील तकनीक से लैस है। इस वजह से इस बाइक को चलाने वाले को हाई स्पीड में टर्न करने पर बैलेंसिंग के लिए बेहतरीन ग्रिप मिलेगी।

सेल्फी के दीवानों के लिए ओप्पो ने लॉन्च किया 20MP फ्रंट कैमरा वाला स्मार्टफ़ोन

बता दें कि तीन पहियों वाली बाइक कोई नया कॉन्सेप्ट नहीं है, लेकिन यामाहा निकेन का लीन फंक्शन इसे अन्य तिपहिया बाइक्स से अलग बनाता है।

यामाहा निकेन में आगे 15 इंच के दो पहिए हैं। इसके अलावा सामने से चौड़े फेसलुक वाली इस बाइक में वाटर कूल्ड इनलाइन 3 सिलिंडर इंजन दिया गया है और यह 4 वॉल्व्स से लैस है।

साथ ही कंपनी की पहली प्रॉडक्शन बाइक होने की वजह से यामाहा ने Niken की ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।

यूसी वेब ने लांच किया यूसी ऐड्स, देश के हर नागरिक तक अपनी पहुंच बनाने का है इरादा

गौरतलब है कि 847सीसी का यह इंजन यामाहा की एक अन्य बाइक, MT-09 से लिया गया है।

LIVE TV