गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ शिरडी पहुंचे कपिल शर्मा, की मंगल कामना

कपिल शर्मा मुंबई : कपिल शर्मा भले ही इस समय छोटे पर्दे से गायब हो गए हों लेकिन बड़े पर्दे पर दिखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उनकी आने वाली फिल्म फिरंगी 24 नवम्बर को रिलीज हो रही है. आज कल वे अपनी फिल्म ‘फिरंगी’ का बड़ी जोरों के साथ प्रमोशन कर रहे हैं.

अपनी फिल्म रिलीज होने से पहले हर सेलिब्रटी भगवान के मंदिर में जरूर माथा टेकने जाते हैं. इसी तरह कपिल शर्मा भी अपनी फिल्म रिलीज होने से पहले अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ शिरडी के साई बाबा मंदिर पहुंचे और उनके दर्शन किए. उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर राजीव ढींगरा भी थे. फिल्म फिरंगी कपिल शर्मा के प्रोडक्शन K9 की पहली फिल्म है.

इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म की कहानी पंजाब के मंगा नाम के एक लड़के की है, जो देश के गुलाम बनाने वाले फिरंगियों को अच्छा मानता था. इस फिल्म में कॉमेडी के साथ कपिल के और भी कई रूप रंग देखने को मिलेंगे.

यह भी पढ़ें : विनोद दुआ को नहीं पसंद आए ट्विंकल के जोक्स, कहा- शर्मसार पत्नी

कपिल ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 2015 में ‘किस किस को प्यार करूं’ से की थी. अब्बास- मस्तान की निर्देशन में बनी इस फिल्म को लोगों ने खासा पसंद किया था. इस फिल्म के साथ कपिल शर्मा पूरे दो साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ इशिता दत्ता और मोनिका गिल भी हैं.

कपिल शर्मा

LIVE TV