विनोद दुआ को नहीं पसंद आए ट्विंकल के जोक्स, कहा- शर्मसार पत्नी

विनोद दुआमुंबई : अक्षय-मल्लिका विवाद आए दिन नया मोड़ लेता जा रहा है. मल्लिका दुआ के पिता विनोद दुआ ने अक्षय कुमार के बाद उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना पर निशाना साधा है. विनोद ने ट्विंकल के बारे में ऐसा बयान दिया है, जिसे जानने के बाद ट्विंकल और अक्षय को गुस्सा आ सकता है.

बीते कई दिनों से अक्षय और मल्लिका का मामला तूल पकड़े हुए है. अक्षय की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बवाल मचा हुआ है. अक्षय ने शो के दौरान मल्लिका से कहा था, ‘मल्लिका जी, आप बेल बजाओ, मैं आपकी बजाऊंगा.’

इसके बाद विनोद ने अक्षय को काफी लंबा-चौड़ा भाषण दिया और भला बुरा कहा. इसके बाद ट्विंकल ने अपने पति के सपोर्ट में उतरीं और सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त किए. ट्विंकल ने कहा, ‘हास्य को सही संदर्भ में लिया जाना चाहिए.’ अगले दिन सोमवार को ट्विंकल ने दो जोक ट्विटर पर लिखे थे, जिनका संबंध उनके पति से था. पहला जोक था-अक्षय कुमार की मनपसंद कार कौन सी है? जवाब लिखा था-बेल गाड़ी. दूसरा जोक था-अक्षय कुमार मस्जिद क्यों जाते हैं. नीचे लिखा था-वह कुछ दुआ सुनना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें : करण-शाहरुख ने की फैंस से रिकवेस्ट, कहा- शेयर न करें कोई जानकारी

ट्विंकल के इस पोस्ट के बाद विनोद भी पीछे कहां रहने वाले थे. उन्होंने फेसबुक पर लिखा, ‘ट्विंकल खन्ना ने लाफ्टर चैलेंज विवाद का जवाब दिया है. यह एक शर्मसार पत्नी की तरफ से उदासीन बहाना है.’

उन्होंने लिखा, अक्षय भविष्य में ‘मल्लिका जी, आप बेल बजाओ मैं आपको बजाता हूं’ जैसी भद्दी बात कहने से बचेंगे. हम इस मामले को और आगे नहीं बढ़ाना चाहते.’

स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाले कॉमेडी शो ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में अक्षय और मल्लिका साथ नजर आ रहे थे. लेकिन अब वह इस शो का हिस्सा नहीं हैं.

 

 

 

LIVE TV