बजाज देगा बुलेट को टक्कर, जल्द लॉन्च करेगा 400 सीसी की ये शानदार बाइक

Avenger 400नई दिल्ली। भारत की सबसे बडी़ दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज जल्द ही एक और 400 सीसी की बाइक लॉन्च करने जा रही है। कंपनी डोमिनार 400 के बाद क्रूजर बाइक Avenger 400 को लॉन्च करने वाली है। खबर के मुताबिक एवेन्जर 400 को रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के हिसाब से डिजाईन किया जा रहा है।

4G मोबाइल स्पीड पर ज्यादा न इतराइए, युद्ध में बर्बाद सीरिया भी हमसे आगे है

कंपनी की ओर से अभी इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन खबर है कि एवेन्जर 400 का नया अवतार मार्च 2018 तक बाजार में एंट्री करेगा।

ख़बरों के मुताबिक क्रूजर बाइक एवेन्जर 400 में बजाज डोमिनार वाला 373 सीसी का इंजन दिया हो सकता है।

यह इंजन 35 बीएचपी की पावर और 35 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इससे पहले एवेंजर में बजाज पल्सर का इंजन भी लगाया जा चुका है।

‘एनीमोजी’ फीचर को लेकर मुश्किल में फंसा एप्पल, जापानी कंपनी ने किया मुकदमा

वर्तमान बजाज एवेंजर में भी पल्सर 150 और 220 का इंजन लगा है। माना जा रहा है कि 400 सीसी वैरिएंट के लिए बाइक के फ्रेम को भी बदला जाएगा।

ग्रुप एडमिन को विशेष अधिकार देने वाला वाट्सएप का वर्जन जल्द होगा जारी

गौरतलब है कि एवेंजर 400 के लिए प्राथमिक प्रतिद्वंद्वी रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड होगा जोकि 350 और 500 तक है।

LIVE TV