ग्रुप एडमिन को विशेष अधिकार देने वाला वाट्सएप का वर्जन जल्द होगा जारी

वाट्सएप कासैन फ्रांसिस्को। वाट्सएप का ग्रुप के एडमिन जल्द ही यह चुन सकेंगे कि ग्रुप के कौन से सदस्य उसके विषय, ऑयकन या विवरण में परिवर्तन कर सकते हैं। वेबटेनफो डॉट कॉम के मुताबिक एक फैन साइट ने वाट्सएप के इस नए फीचर का परीक्षण किया है। फेसबुक की मालिकाना वाली मैसेंजिंग प्लेटफार्म ने अपना नया अपडेट गूगल प्ले बीटा कार्यक्रम के वर्शन 2.17.387 में इसे जारी किया है।

इस स्मार्टवॉच को खरीदने के बाद नहीं पड़ेगी स्मार्टफ़ोन की जरुरत

इस रिपोर्ट में शुक्रवार को बताया गया कि वाट्सएप ने बेहतर ग्रुप प्रबंधन के लिए उन्नत फीचर्स की घोषणा की है, जिसमें एक टूल भी शामिल है जो ग्रुप का निर्माण करने वाले को अन्य एडमिन द्वारा ग्रुप को डिलिट करने से रोकने की शक्ति देता है।

गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध विवरण में बताया गया, “ये फीचर्स फिलहाल परीक्षण के लिए उपलब्ध हैं।”

कंपनी के नियमों का वर्णन करने वाला ट्विटर का सेफ्टी कैलेंडर जारी

हाल में ही विभिन्न रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है कि वाट्सएप जल्द ही अनसेंड का फीचर जारी करनेवाला है।

डब्ल्यूएबीटाइंपो के मुताबिक मैसेंजिंग एप ‘डिलिट फॉर एवरीवन’ फीचर का भी परीक्षण कर रहा है।

LIVE TV