4G मोबाइल स्पीड पर ज्यादा न इतराइए, युद्ध में बर्बाद सीरिया भी हमसे आगे है
नई दिल्ली| देश में भले ही आज 4G की लहर चल रही हो. कंपनियां तेज इंटरनेट को लेकर देश बदलने वाले कितने भी दावे कर रही हों लेकिन 4G मोबाइल स्पीड को लेकर आई ये ताजा जानकारी आपके होश जरूर उड़ा देगी. इसके मुताबिक़ न सिर्फ पाकिस्तान, बल्कि श्रीलंका और नेपाल जैसे छोटे देशों में भी भारत के मुकाबले इंटरनेट की स्पीड काफी बेहतर है.
4G मोबाइल स्पीड बहुत पीछे है भारत
स्पीडटेस्ट डॉट नेट (speedtest.net) ने ग्लोबल इंडेक्स में दुनिया के 122 देशों में मोबाइल इंटरनेट की रफ्तार का पता लगाया है. इस इंडेक्स में औसतन 8.52mbps के साथ भारत 111वें नम्बर पर है. हालांकि फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के मामले में भारत 18.33 mbps स्पीड के साथ 73वें पायदान पर है.
फेसबुक लाया नया ऐप, जिससे जानिए किसी के भी पर्सनल राज
वेबसाइट ने अपनी सितंबर की रिपोर्ट में मोबाइल इंटरनेट स्पीड में 122 देश और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड के लिए 133 देशों को शामिल किया.
गजब बात यह है कि गृहयुद्ध से जूझ रहे सीरिया में भी इंटरनेट की स्पीड भारत के मुकाबले अच्छी है. जबकि वहां का इन्फ्रास्ट्रक्चर लगभग ध्वस्त हो चुका है. इन इंडेक्स में सीरिया 12.41mbps स्पीड के साथ 93वें नंबर पर है.
’64 फीसदी एंड्रायड डिवाइसों पर क्रोम का ट्रैफिक सुरक्षित’
इसके अलावा 13.3mbps स्पीड के साथ पाकिस्तान 90, श्रीलंका (9.13mbps) 106वें और नेपाल (9.07mbps) 107वें पायदान पर है. जबकि भारत 8.52mbps के साथ 111वें पायदान पर है.
मोबाइल इंटरनेट की स्पीड इराक में सबसे स्लो है. यहां मोबाइल इंटरनेट की स्पीड 3.03 Mbps है. जबकि नार्वे में मोबाइल इंटरनेट की स्पीड सबसे तेज है. यहां मोबाइल इंटरनेट स्पीड 62.59 Mbps है.