‘वीरे दी वेडिंग’ का टीजर लॉन्च, करीना के लुक ने किया हैरान
मुंबई : करीना कपूर खान के फैंस के लिए खुशखबरी है. वीरे दी वेडिंग का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है. इस टीजर पोस्टर में करीना कपूर के लुक को देख कर आप उनसे अपनी निगाहें नहीं हटा पाएंगे. हम आपको बता दें इस फिल्म के पहले लुक को देखने के बाद कोई भी इस फिल्म को देखने से खुद को रोक नहीं पाएगा.
खबरों के मुताबिक, फिल्म के फर्स्ट लुक के बाद फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म के पहले पोस्टर को भी रिलीज कर दिया है.
इस फिल्म की खास बात यह है कि इस फिल्म के पोस्टर में सभी अभिनेत्रियां बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. जहां आज कल शादियों का सीजन चल रहा है वहीं फिल्म निर्माताओं ने वीरे दी वेडिंग का पोस्टर रिलीज करके धमाल मचा दिया है.
इस पोस्टर में जहां सोनम, करीना, और शिखा तलसनिया खुश होकर नाचते हुए नजर आ रही हैं वहीं स्वरा भास्कर इन लोगों को बड़े ही ध्यान से देख रही हैं. इस फिल्म के पहले शेड्यूल को दिल्ली में शूट किया गया है. इसी दौरान करीना और तैमूर की कई तस्वीरें भी साथ में क्लिक की गई हैं. जिसमें दोनों लोग ज्यादातर एयरपोर्ट पर नजर आए हैं उनकी ये तस्वीरें बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Saade #VeereDiWedding is fixed. Aana zaroor ? #GetReadyForVeereDiWedding #SaveTheDateMay182018 @vdwthefilm @balajimotionpic @saffronbrdmedia pic.twitter.com/Is4I3flb0J
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) October 25, 2017
यह भी पढ़ें : #bigboss11: प्रियांक की हुई थी वाइल्ड कार्ड एंट्री, आखिर कहां हुए गायब?
इस फिल्म के लिए करीना ने अपना वजन कम किया है. इस फिल्म में करीना सुमित व्यास के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगी. इस फिल्म की ज्यादातर हिस्से की शूटिंग दिल्ली में ही होगी. फिल्म के दूसरे शेड्यूल के लिए पूरी टीम बैकॉक जाएगा.