#bigboss11: प्रियांक की हुई थी वाइल्ड कार्ड एंट्री, आखिर कहां हुए गायब?
मुंबई : बिग बॉस 11 के घर में इस वीकेंड पर दो लोगों की धमाकेदार एंट्री होने वाली थी. इसमें से एक थीं ढिंचैक पूजा और दूसरे थे प्रियांक शर्मा. पूजा की एंट्री तो सलमान ने बड़े धूम-धाम से करवा दी और वो घर के अंदर भी नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी ओर प्रियांक एक झलक दिखा कर गायब ही हो गए हैं. बिग बॉस के फैंस और प्रियांक के फैंस यह जानना चाहते हैं कि प्रियांक घर में नजर क्यों नहीं आ रहे हैं.
कलर्स चैनल के ट्विटर अकांउट पर शेयर किए वीडियो में नजर आए हैं. इस वीडियो में सलमान खुद प्रियांक को बुलाकर घर में दोबारा उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाते हैं.
प्रियांक को बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट के साथ हाथापाई की वजह से घर से बेघर कर दिया गया था. ऐसे में प्रियांक के फैंस को काफी बुरा लगा था. हर किसी को प्रियांक की घर वापसी का इंतजार था जो कि देखने को नहीं मिला.
यह भी पढ़ें : देसी कपिल के फिरंगी ट्रेलर ने ऑडियंस का जीता दिल, हुआ सुपरहिट
लेकिन बिग बॉस के फैंस को उदास होने की जरूरत नही है. प्रियांक की एंट्री तो बिग बॉस घर में होगी लेकिन एक ट्विस्ट के साथ. यह फैसला वीकेंड का वार शुरू होने के अंतिम समय में लिया गया.
खबरों के मुताबिक, सलमान के साथ प्रियांक की एंट्री की शूटिंग कर ली गयी थी लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया. टीआरपी को ध्यान में रखते हुए चैनल ने ये फैसला लिया है. वैसे असल में घर में भी प्रियांक की एंट्री हो गयी है. हिना और विकास प्रियांक को देखकर काफी खुश होंगे वहीं पुनीश और आकाश बेहद नाराज. प्रियांक की एंट्री घर में नॉमिनेशन कार्य पूरा होने के बाद इस वीक में दिखाई जा सकती है.