#INDvsAUS : रोहित के शतक ने टीम इंडिया की झोली में डाली एक और जीत, बनाया वनडे रैंकिंग का बादशाह

ICC वनडे रैंकिंगनागपुर। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी मैच को 7 विकेट से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन भारत ने मैच जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ICC वनडे रैंकिंग की बादशाह बन गई है। इस रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है, जबकि साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर आ गई है।

पंड्या के छक्के से टूटा फैन का जबड़ा

टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली। रोहित ने 109 गेंदों पर 125 रन बनाए। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने भी 74 गेंदों पर 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान विराट कोहली ने 55 गेंदों में 39 रन बनाए, जबकि केदार जाधव (5) और मनीष पांडेय (11) नाबाद रहे।

इससे पहले आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उसके बल्लेबाज अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव और भुवनेश्वर कुमार की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 242 रन ही बना सके।

मेहमान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। वार्नर ने पिछले मैच की तरह ही अपने जोड़ीदार एरॉन फिंच (32) के साथ मिलकर आस्ट्रेलिया को सधी हुई शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े। पांड्या ने फिंच को बुमराह के हाथों लपकवा कर मेजबानों को पहली सफलता दिलाई।

कप्तान स्टीव स्मिथ (16) ने वार्नर के साथ मिलकर टीम का स्कोर 100 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर वह जाधव की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए।

ब्रेट ली ने खोला सचिन का सबसे पुराना राज, कहा- तेंदुलकर के विकेट…

कप्तान के जाने के बाद वार्नर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। अच्छी लय में आ चुके वार्नर ने पटेल की गेंद को शॉर्ट मिडविकेट के ऊपर से मारने का प्रयास किया, लेकिन वह शॉट मनीष पांडे के हाथों में खेल बैठे। 62 गेंदों की पारी में वार्नर ने पांच चौके लगाए।

पटेल ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करा आस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। हैंड्सकॉम्ब जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 118 रन था।

यहां से ट्रेविस हेड (42) और मार्कस स्टोइनिस (46) ने टीम को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी पर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी थी। लेकिन, पटेल एक बार फिर आस्ट्रेलिया के लिए खतरा बने। उन्होंने 205 के कुल स्कोर पर हेड के डंडे बिखेर दिए। पांच रन बाद ही स्टोइनिस, बुमराह की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।

घर में मिली सफलता को विदेश में दोहराने की जरूरत : कोहली

मैथ्यू वेड बल्ले से एक बार फिर विफल रहे और सिर्फ 20 रनों का ही योगदान दे सके।

भारत की तरफ से पटेल के अलावा बुमराह ने दो विकेट लिए। पांड्या, जाधव और भुवनेश्वर को एक-एक सफलता मिली जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

LIVE TV