पंड्या के छक्के से टूटा फैन का जबड़ा

पंड्या के छक्केनई दिल्ली। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु में खेले गए सीरीज के चौथे मैच में दोनों ही टीमों के खिलाडियों ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। एक ओर जहां ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये, तो वहीं अपने गगनचुम्बी छक्कों के लिए मशहूर टीम इंडिया के आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने भी अपना लाजवाब प्रदर्शन दिखाया। लेकिन पंड्या के छक्के को पकड़ने के चक्कर में एक दर्शक ने अपना जबड़ा तुड़वा लिया है।

बेंगलुरु वनडे : 100वें मैच में शतक जमाने वाले पहले आस्ट्रेलियाई बने डेविड वार्नर

बेंगलुरु वनडे : वार्नर-फिंच की भारत के खिलाफ रिकार्ड साझेदारी

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 41 रनों की पारी के दौरान पांड्या ने एडम जांपा के ओवर में कुल 3 छक्के लगाए। लेकिन इन तीन में से एक शॉट इतना तेज तर्रार था कि दर्शकों में बैठे स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के कर्मचारी तोसित अग्रवाल उसे कैच करने के चक्कर में अपना जबड़ा तुड़वा बैठे। बाल सीधा चेहरे पर लगने के कारण तोसित खून से लतपत हो गए थे।

ब्रेट ली ने खोला सचिन का सबसे पुराना राज, कहा- तेंदुलकर के विकेट…

चिन्नास्वामी स्टेडियम की मेडिकल कमांड सेंटर के अध्यक्ष डॉक्टर अजीत बेनेडिक्ट ने बताया कि ‘तोसित को होंठ के निचले हिस्से और निचले दांतों के पास बड़ा कट लगा है। निचले जबड़े का दांत ढीला हो गया है। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि अब तोसित खतरे से बाहर हैं।

उन्होंने बताया कि तोसित को कई टांके लगाने पड़े हैं।

LIVE TV