पॉवरफुल इंजन और डैशिंग लुक के साथ मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई ‘एस क्रॉस’

मारुति सुजुकीनई दिल्ली। ऑटोमोबाअल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी ने रविवार को प्रीमियम क्रॉसओवर ‘एस क्रॉस’ के सभी नए वेरिएंट लॉन्च किए। इनकी कीमत दिल्ली में 8.49 लाख से लेकर 11.29 लाख रुपये तक हैं। मारुति सुजुकी के प्रंबंध निदेशक और सीईओ कैनिची अयूकावा ने कहा, “यह नई एस-क्रॉस एक बोल्ड और आक्रमक अंदाज में आई है।”

उन्होंने कहा, “इस नई एस-क्रॉस में स्मार्ट हाइब्रिड के साथ साथ ग्रीन टेक्नोलॉजी डीडीआईएस 200 का इस्तेमाल किया गया है, जो उत्सर्जन को 105.5 ग्राम प्रति किमी तक कम करने में सक्षम है। हमें विश्वास है कि एस-क्रॉस प्रीमियम शहरी क्षेत्र में मारुति सुजुकी की स्थिति को मजबूत करेगी।”

अभी-अभी : बाबा रामदेव के एक खुलासे ने पूरे देश को चौंकाया

बयान के मुताबिक, दिग्गज कंपनी के साथ साथ इसके एसोसिएट्स ने नए एस-क्रॉस के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जो कि इसके स्थानीयकरण से 95 फीसदी अधिक है।

अभी-अभी : काम कर गया शाह का ‘मास्टर प्लान’, अपने ही घर में घुसने को तरस रहे कांग्रेस के युवराज

इस वाहन को 2015 में लॉन्च किया गया था, जिसकी भारतीय बाजार में कुल 53 हजार इकाइयां बिकी हैं और विदेशों में 4,600 इकाइयां।

LIVE TV