अभी-अभी : बाबा रामदेव के एक खुलासे ने पूरे देश को चौंकाया

औद्योगिक घराने का उत्तराधिकारीनई दिल्ली। अक्सर आपने सुना या देखा होगा कि किसी बड़े बिजनेस एम्पायर के मालिक का बेटा या कोई खास ही उस औद्योगिक घराने का उत्तराधिकारी होता है या घोषित किया जाता है। योग गुरू और पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव ने सभी को चौंकाते हुए अपने उत्‍तराधिकारी की भी घोषणा कर दी है लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि उनके इस दस हजार करोड़ के विशाल औद्योगिक साम्राज्य का उत्तराधिकारी उनका कोई खास नहीं बल्कि 500 साधुओं की टीम होगी।

बाबा के इस फैसले से साफ तौर पर जाहिर हो चुका है कि कोई भी सांसारिक या व्यापारी शख्स उनका उत्तराधिकारी नहीं होने वाला है। बाबा ने इसके साथ-साथ इलाज के लिए गोमूत्र के उपचार पर भी जोर दिया और मुस्‍लिम समुदाय को भी इसे औषधि के रूप में अपनाने की सलाह दी है।

गोमूत्र के महत्व पर जोर देते हुए बाबा ने बताया कि ‘कुरान में लिखा है कि इलाज के लिए गोमूत्र का प्रयोग किया जा सकता है। लेकिन कुछ लोग पतंजलि को निशाना बना रहे हैं क्योंकि यह एक हिंदू की कंपनी है।’

अभी-अभी : काम कर गया शाह का ‘मास्टर प्लान’, अपने ही घर में घुसने को तरस रहे कांग्रेस के युवराज

बाबा ने एक टीवी चैनल से साक्षात्कार के दौरान अपने उत्पादों और कंपनी का बचाव करने के साथ ही एक अन्य कंपनी ‘हमदर्द’ (हमीद बंधुओं द्वारा स्थापित) पर भी निशाना साधा। बाबा का कहना है कि ‘मेरा हिमालय दवा कंपनी और हमदर्द को पूरा समर्थन है। यही नहीं हिमालय समूह के फारूक भाई ने तो योगग्राम के लिए मुझे जमीन भी दान दी है। जो लोग नफरत की दीवार खड़ी करना चाहते हैं केवल वही लोग आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं।’

जानिए… क्यूं राष्ट्रपिता नहीं बन सके महात्मा गांधी  

बाबा ने अपने दस हजार करोड़ के औद्योगिक साम्राज्य के बारे में भी बताते हुए कहा है कि मेरा उत्तराधिकारी कोई व्यापारी नहीं होगा और न ही कोई सांसारिक आदमी बल्कि वह एक 500 साधुओं की टीम होगी, जिसे मैंने प्रशिक्षित किया है, क्योंकि मैं कभी छोटा नहीं सोचता, मैं हमेशा बड़ा सोचता हूं।

https://youtu.be/9i59OFOnVII

LIVE TV