अजहर, धोनी, सचिन के बाद कपिल देव की जिंदगी पर्दे पर आएगी नजर
मुंबई। बॉलीवुड और क्रिकेट का साथ काफी पुराना रहा है। पहले तो फिल्में केवल क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए होती थीं। समय के साथ फिल्मों में थोड़ा बदलाव आ चुका है। अब फिल्में क्रिकेट प्लेयर से प्रभावित होकर बनने लगी हैं। बीते कुछ समय से क्रिकेटर पर बायोपिक बन रही हैं।
अबतक बॉलीवुड में अजहरुद्दीन, महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेन्दुलकर पर फिल्में बन चुकी हैं। इन तीन फिल्मों में से सचिन पर डॉक्यू-ड्रामा फिल्म बनी थी। क्रिकेटर पर बन रही बायोपिक की लिस्ट में एक और नाम जुड़ने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘न्यूटन’ के आगे नहीं बरकरार रहा आपा का खौफ और संजू बाबा का जोर
इस लिस्ट में कपिल देव का नाम जुड़ गया है। जल्द ही ऑलराउंडर कपिल देव की कहानी पर्दे पर दर्शकों को देखने को मिलेगी। खबरों के मुताबिक इस फिल्म में कपिल देव के किरदार में रणवीर सिंह नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: वादे से पलटे जूनियर बच्चन, ‘पलटन’ से किया किनारा
सोशल मीडिया पर वरिष्ठ खेल पत्रकार ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने ट्वीट किया है कि, ‘बॉलीवुड कलाकार रणवीर सिंह बहुत ही जल्द डायरेक्टर कबीर खान द्वारा बनाई जा रही कपिल देव की बायोपिक फिल्म में दिखाई देंगे।’ कपिल देव की बायोपिक के साथ दर्शकों को 1983 में वर्डकप के यादगार लम्हें को दोबारा जीने का मौका मिलेगा।
इसके अलावा 1 दिसंबर को रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘पद्मावती’ रिलीज होने वाली है। फिल्म में रणवीर अलाउद्दीन खिलजी के किरदार निभा रहे हैं। अबतक फिल्म ‘पद्मावती’ के पांच पोस्टर रिलीज हो चुके हैं।
BREAKING : @RanveerOfficial will turn cricketer #KapilDev in @kabirkhankk‘s Biggest sports film set to reminisce 1983’s World Cup!
— Komal Nahta (@KomalNahta) September 25, 2017