
लखनऊ में एक स्टेज शो के दौरान भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी को-स्टार अंजलि राघव से जुड़ा एक वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया। इस वीडियो में पवन सिंह का व्यवहार आपत्तिजनक माना गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना हुई। अब पवन सिंह ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए अंजलि राघव से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।

पवन सिंह की माफी
पवन सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर माफी मांगते हुए लिखा, “अंजलि जी, व्यस्त शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव नहीं देख पाया। जब मुझे इस घटना की जानकारी मिली, तो मुझे बहुत बुरा लगा। मेरा आपके प्रति कोई गलत इरादा नहीं था, क्योंकि हम दोनों कलाकार हैं। फिर भी, अगर मेरे किसी व्यवहार से आपको ठेस पहुंची, तो मैं इसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं।”
क्या है पूरा मामला?
यह घटना लखनऊ में ‘सइयां सेवा करे’ गाने के प्रमोशनल इवेंट के दौरान हुई। वायरल वीडियो में पवन सिंह को अंजलि राघव की कमर पर हाथ रखते हुए देखा गया, जिससे अंजलि असहज दिखीं। अंजलि ने शुरुआत में इसे हल्के में लिया, लेकिन बाद में इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि वह इस घटना से बहुत आहत हुईं। उन्होंने कहा, “मैं दो दिन से बहुत परेशान हूं। लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैंने मंच पर कुछ क्यों नहीं कहा, थप्पड़ क्यों नहीं मारा। क्या कोई मुझे सार्वजनिक रूप से छूएगा तो मुझे खुशी होगी?”
अंजलि ने छोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री
हरियाणवी म्यूजिक वीडियो में मशहूर अंजलि राघव ने इस घटना के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा, “मैं किसी भी लड़की को बिना अनुमति छूने का समर्थन नहीं करती। यह पूरी तरह गलत है। मैं अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी। मैं अपने परिवार और हरियाणा में खुश हूं।” अंजलि ने यह भी बताया कि पवन सिंह ने दावा किया था कि उनकी साड़ी पर कुछ लगा था, लेकिन बाद में उनकी टीम ने पुष्टि की कि ऐसा कुछ नहीं था।
पवन सिंह का क्रिप्टिक पोस्ट
विवाद के बीच पवन सिंह ने एक क्रिप्टिक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने हाथ जोड़े हुए अपनी तस्वीर के साथ लिखा, “एक कहावत है- जिस तन लागे सो तन, कोई न जाने पीर पराई।” इस पोस्ट को उनके दर्द को व्यक्त करने के रूप में देखा गया।
अंजलि की प्रतिक्रिया
पवन सिंह की माफी के जवाब में अंजलि ने कहा, “पवन सिंह जी ने अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी। वह मुझसे बड़े और सीनियर कलाकार हैं। मैंने उन्हें माफ कर दिया है। मैं इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती। जय श्री राम।”