वादे से पलटे जूनियर बच्‍चन, ‘पलटन’ से किया किनारा

फिल्‍म पलटनमुंबई। फिल्‍म पलटन के मेकर्स को जूनियर बच्‍चन ने काफी बड़ा झटका दे दिया है। अभिषेक बच्‍चन ने अंतिम मौके पर जे पी दत्‍ता की फिल्‍म पलटन छोड़ दी है। इस खबर ने न केवल जे पी दत्‍ता और पलटन की टीम ही नहीं बल्कि अभिषेक के फैंस को भी चौंकाया है।

कुछ समय पहले ही फिलम पलटन का फर्स्‍ट लुक सामने आया था। अभिषेक ने खुद ट्वीट कर पलटन का हिससा होने की जानकारी दी थी। अब उन्‍होंने अचानक से फिलम को छोड़ने का फैसला ले लिया है।

यह भी पढ़ें: अंबानी घराने में एक बार फिर बॉलीवुड सितारों ने लगाई रौनक, देखें तस्वीरें

जेपी दत्‍ता की बेटी निधी दत्‍ता ने इस खबर की पुष्टि की है कि अभिषेक के शूटिंग शुरू होने के 24 घंटे पहले फिल्‍म छेड़ दी है। नधी के मुताबिक अभिषेक ने किसी निजी वजह फिल्‍म छोड़ने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें: शुभ नहीं रहे ‘पद्मावती’ के नवरात्र, फिर हुआ फिल्‍म का जोरदार विरोध

बता दें य‍ह फिल्‍म 60 के दशक में हुए भारत और चीन के युद्ध पर आधारित है। इससे पहले जेपी दत्‍ता ‘एलओसी’ और ‘बॉर्डर’ जैसी फिल्‍में बना चुके हैं। पलटन की बाकी क्रू और कास्‍ट सेना के अधिकारियों के साथ लद्दाख में शूटिंग के लिए मौजूद है।

अंतिम समय पर पलटन के मेकर्स के लिए अभिषेक का रिप्‍लेसमेंट ढूंढना काफी मुश्किल है। किरदारों को ध्‍यान में रखते हुए फिल्‍म की पूरी तैयारी हो चुकी थी। अभिषेक बच्चन के अलावा सुनील शेट्टी, अर्जुन रामपाल, पुलकित सम्राट, सिद्धांत कपूर, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, जिम्मी शेरगिल, जैकी श्रॉफ और लव सिन्हा फिल्‍म का हिस्‍सा हैं।

 

 

LIVE TV