भड़की स्मृति ने दिया राहुल को मुंहतोड़ जवाब,कहा- पीएम पर तंज कसना उनकी नाकामयाबी का नतीजा

भड़की स्मृती ने दिया राहुल जवाबनई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने जमकर निकाली कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गंधी पर अपनी भड़ास। मेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान स्मृति ने राहुल के ऊपर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी तो पुरानी आदत है पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसना। यह उनकी नाकाम रणनीति का नतीजा है।

राहुल अपनी पीड़ा अन्तराष्ट्रीय मंच पर व्यक्त कर रहे थे लेकिन वह भूल गए कि 2014 में वोटर ने वोट के माध्यम से नरेंद्र मोदी में अपना विश्वास जताया था।

बिहार के किंगमेकर पर टूटा दुखों का पहाड़, बेनामी संपत्ति के खिलाफ कुर्की का आदेश

इस बात का उल्लेख करना कि कांग्रेस घमंडी हो गयी और कांग्रेस चुनाव हार गयी ऐसा कहकर राहुल ने खुद सोनिया गांधी पर ही सवाल उठाये हैं।

वहीं वंशवाद को लेकर राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए स्मृति इरानी ने कहा कि एक असफल वंश ने आज अपनी असफल राजनैतिक यात्रा के बारे में अमेरिका में बताया।

साथ ही राहुल के जीएसटी और नोटबंदी पर उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में जीएसटी की विफलता इस बात का संकेत थी कि कांग्रेस ने किसी भी राजनीतिक दल को विश्वास में नहीं लिया और न ही राज्यों का विश्वास जीत पाई। अगर राहुल गांधी जी स्वयं सुनने के आदी होते तो जीएसटी यूपीए सरकार में ही लागू हो जाता।

राहुल गांधी ने परिवारवाद पर दिया बड़ा बयान, कहा- मैं भारत का PM बनने के लिए तैयार

गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बर्कले यूनिवर्सिटी में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। राहुल ने कहा  कि आज नफरत और हिंसा की राजनीति हो रही है। हिंसा का मतलब मुझसे बेहतर कौन जान सकता है। हिंसा में मैंने अपने पिता और दादी को खोया है।

साथ ही राहुल ने वंशवाद पर कहा था कि हमारा देश परिवारवाद से ही चलता है। परिवारवाद पर हमारी पार्टी पर निशाना न साधें, हमारा देश इसी तरह काम करता है। अखिलेश यादव, एमके स्टालिन, अभिषेक बच्चन कई तरह के उदाहरण हैं। इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता हूं।

आगे राहुल ने यह भी स्वीकार किया कि 2012 में कांग्रेस पार्टी के अंदर अहंकार भर गया था और पार्टी ने जनता से संवाद कम कर दिया, जिसके चलते लोगों से दूरी बन गई।

LIVE TV