वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या, घर के गेट पर मारी गोली

गौरी लंकेशनई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की बंगलुरू में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि चार अज्ञात हमलावरों ने  राज राजेश्वरी इलाके में स्थित गौरी के घर के बाहर उन पर काफी करीब से फायरिंग की, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

बंगलुरू के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गौरी लंकेश का शव खून से सना हुआ मिला। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से कारतूस के चार खोके मिले। उन्होंने बताया कि हमलावरों की संख्या का अभी पता नहीं लग पाया है। पुलिस कमिश्नर ने जानकारी दी कि घर के सामने लोगों ने फायर की आवाज सुनी।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर कांड के मुख्य आरोपी डॉ. कफील की याचिका खारिज

गौरी लंकेश साप्ताहिक मैग्जीन ‘लंकेश पत्रिके’ की संपादक थीं। इसके साथ ही वो अखबारों में कॉलम भी लिखती थीं। टीवी न्यूज चैनल डिबेट्स में भी वो एक्टिविस्ट के तौर पर शामिल होती थीं। लंकेश के दक्षिणपंथी संगठनों से वैचारिक मतभेद थे।

यह भी पढ़ें: टल गया बड़ा विमान हादसा, एयर इंडिया का विमान अचानक गया घूम

 

LIVE TV