टल गया बड़ा विमान हादसा, एयर इंडिया का विमान अचानक गया घूम

एयर इंडियाकोच्चि। अबु धाबी से आया एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान कोच्चि हवाईअड्डा के टैक्सी-वे पर चलते समय मंगलवार तड़के अचानक घूम गया। इस विमान में सवार 102 यात्री और चालक दल के सभी छह सदस्य सुरक्षित हैं। सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

कोचीन इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘सभी यात्रियों को सीढ़ी की मदद से बाहर निकाला गया। सभी सुरक्षित हैं। कोई हताहत नहीं हुआ।’ विमानन कंपनी के एक सूत्र ने बताया कि बोइंग 737-800 विमान के टैक्सी-वे पर अचानक घूम जाने के बाद विमान का आगे का पहिया (नोज वील) भी टूट गया। सीआईएएल के प्रवक्ता ने बताया कि अबु धाबी-कोच्चि एयर इंडिया एक्सप्रेस 452 तड़के 2 बजकर 39 मिनट पर उतरकर जब टैक्सी-वे से पार्किंग-बे की ओर बढ़ा तभी ( करीब 2 बजकर 40 मिनट पर ) यह हादसा हुआ।

यह भी पढे़ं: पीएम मोदी आज से म्यांमार दौरे पर, भावनात्मक कनेक्शन बनाना होगा लक्ष्य

 

 

LIVE TV