दिल्ली में ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़, दो आतंकी गिरफ्तार; दिवाली पर हाई-फुटफॉल एरिया जैसे मॉल-पार्क में हमले की साजिश नाकाम

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े आतंकी खतरे को विफल करते हुए ISIS से प्रेरित एक मॉड्यूल का पर्दाफाश कर दिया है। खुफिया सूचना के आधार पर शुक्रवार को दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक दिल्ली का रहने वाला और दूसरा मध्य प्रदेश का निवासी है।

दोनों का नाम अदनान है, और ये दिल्ली के हाई-फुटफॉल वाले इलाकों जैसे साउथ दिल्ली के एक प्रमुख मॉल और पब्लिक पार्क में IED ब्लास्ट करने की साजिश रच रहे थे। यह हमला दिवाली के दौरान होने वाला था। गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस सफलता की जानकारी दी। एडिशनल सीपी प्रेमकांत ने बताया कि दोनों ISIS ऑपरेटिव फिदायीन (आत्मघाती) हमलों की ट्रेनिंग ले चुके थे और एक विदेशी हैंडलर के निर्देश पर काम कर रहे थे।

स्पेशल सेल को खुफिया इनपुट मिला था कि कुछ संदिग्ध राजधानी में बड़ी वारदात की तैयारी कर रहे हैं। सादिक नगर (दिल्ली) और भोपाल में समन्वित ऑपरेशन चलाकर दोनों अदनान को धर दबोचा गया। एक अदनान सादिक नगर का रहने वाला है, जबकि दूसरा भोपाल का, जो CA कोर्स कर रहा था। यह भोपाल वाला अदनान जून 2024 में उत्तर प्रदेश ATS द्वारा ज्ञानवापी सर्वे के खिलाफ सोशल मीडिया पर धमकी देने के मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुका था। दोनों ने दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों की रेकी की थी और हमले की योजना बना रहे थे। जांच में पता चला कि वे सीरिया-तुर्की सीमा पर सक्रिय एक विदेशी “सुपरवाइजर” हैंडलर से संपर्क में थे। प्रोपेगैंडा फैलाने के लिए वे एक इंस्टाग्राम ID चला रहे थे, जिसे कई लोग संचालित करते थे। दिल्ली पुलिस इस ग्रुप पर कई महीनों से नजर रख रही थी।

गिरफ्तारियों के दौरान पुलिस ने उनके पास से आईईडी बनाने के लिए घड़ी जैसे इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स, लैपटॉप, डेटा से भरी पेन ड्राइव, ISIS का झंडा, कई वीडियो और ISIS को वफादारी का वीडियो बरामद किया। इन सामग्रियों से उनके नापाक इरादों का पूरा खुलासा हुआ। दोनों फिदायीन हमलों की विशेष ट्रेनिंग ले चुके थे और दिल्ली के आसपास अपनी गतिविधियां चला रहे थे। एसीपी ललित मोहन नेगी के नेतृत्व वाली टीम ने यह ऑपरेशन अंजाम दिया। पूछताछ जारी है, और अन्य सदस्यों की पहचान के लिए इंटेलिजेंस एजेंसियां सक्रिय हैं। इस गिरफ्तारी से एक बड़े आतंकी हमले को टाल लिया गया है।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की यह कार्रवाई आतंकवादियों की बदलती रणनीतियों को नाकाम करने का उदाहरण है, जो युवाओं को बहकाकर हमले की साजिश रच रहे हैं। सितंबर 2025 में भी इसी तरह का पाकिस्तान आधारित मॉड्यूल भंडाफोड़ किया गया था। पुलिस ने कहा कि पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच तेज की जा रही है।

LIVE TV