तूफान ‘हार्वे’ के कहर के बीच तेल की कीमतें लुढ़की

हार्वेन्यूयॉर्क। अमेरिका में सोमवार को तूफान ‘हार्वे’ से तेल रिफाइनरियां प्रभावित हुईं, जिससे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। समाचार एजेंसी के मुताबिक, बीते सप्ताहांत में ‘हार्वे’ से और टेक्सास के अन्य हिस्सों में तबाही मची।

विश्लेषकों का कहना है कि खराब मौसम की वजह से तेल रिफाइनरी को बंद करना पड़ा, जिससे गैसोलिन की कीमतों में तेजी देखी गई। तेल रिफाइनरी के बंद होने से अमेरिका के कच्चे तेल की मांग घट सकती है, जिससे तेल की कीमतें लुढ़की।

न्यूयॉर्क मर्के टाइल एक्सचेंज पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट में अक्टूबर डिलीवरी के लिए तेल की कीमत 1.30 डॉलर घटकर 46.57 डॉलर प्रति बैरल रही, जबकि कच्चे तेल की कीमत 0.52 डॉलर घटकर 51.89 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुई।

भारत-नेपाल का सिरदर्द बने गायब हुए 1200 पिलर, बैठक का दौर जारी

VIDEO: दर्शन करने निकले दंपति की कार में अजगर ने मारी कुंडली

LIVE TV