VIDEO: दर्शन करने निकले दंपति की कार में अजगर ने मारी कुंडली

गोरखपुर

पंकज श्रीवास्तव

गोरखपुर। गोरखपुर के बुढि़या माई मंदिर में दर्शन करने गया एक दम्‍पत्ति उस वक्‍त बुरी तरह डर गया जब वापस लौटने पर उसे अपनी कार में अजगर बैठा हुआ दिखाई पड़ा। काले रंग की स्विफ्ट कार से उतरा यह दम्‍पत्ति बुढिया माई मंदिर के स्‍टैण्‍ड में कार पार्क कर दर्शन करने गया था।

यूपी के शिक्षामित्रों की 5 सितंबर से विधानसभा का घेराव करने की चेतावनी

वापस लौटकर दरवाजा जैसे खोला कि उसे नीचे पहिये के पास सांप के शरीर का पिछला हिस्‍सा दिखाई पड़ा। जिससे पति पत्नी बुरी तरह डर गया और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया..उनकी आवाज सुन आसपास काफी भीड़ जुट गई। उसी दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात सिपाही पहुंचे। और उन्होंने ग्रामीणों की मदद से अजगर को खींच कर बाहर निकाला..अजगर इंजन में पहुंचकर आराम से बैठा था।

5 सितंबर से दौड़ने लगेगी लखनऊ मेट्रो, इस वेबसाइट से बनवाएं अपना कार्ड

उसने अपना शरीर ऐसा फंसा लिया था कि निकालने में खासी दिक्‍कत आई। किसी ने बोनट खोलकर लकड़ी से अजगर का शरीर इंजन से छुड़ाया और दूसरी तरफ से पुलिसवाले और ग्रामीण ने खींचा तब जाकर उसे बाहर निकाला जा सका। बाद में अजगर को पेड़ से बांध कर पुलिस ने वन विभाग वालों को सूचना दी। वनाधिकारियों ने अजगर को विनोद वन पहुंचा दिया।

देखें वीडियो…

LIVE TV