लड़की को लाइफ साइंस पढ़ाना चाहता था प्रोफ़ेसर, छात्रा की ‘कातिल’ एंट्री ने मुसीबत में डाल दी डिग्री

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के प्रोफेसर अतुल जौहरी के खिलाफ कथित यौनाचार के मामले में आठ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “प्रोफेसर को पुलिस जांच में सहयोग करने के लिए एक नोटिस जारी किया गया है। वह सोमवार को पेश नहीं हुए थे। हमने उन्हें आज (मंगलवार) बुलाया गया था।”  वहीं खबर यह भी है कि पूछताछ के दौरान ही प्रोफेसर जौहरी को हिरासत में लिया गया। लेकिन पुलिस द्वारा इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है।

अमित शाह दूर करेंगे राजभर की नाराजगी, दिल्ली में बैठक जारी

प्रोफेसर अतुल जौहरी

वहीं आरोपी प्रोफेसर ने शुक्रवार को यूनिवर्सिटी के दो प्रशासनिक पदों- मानव संसाधन विकास केंद्र (एचआरडीसी) और इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) से ‘नैतिक आधार’ पर इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप निहित स्वार्थ वाले कुछ छात्रों का एक ‘सोचा समझा कदम’ है।

खबरों के मुताबिक़ 9 छात्राओं द्वारा जौहरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद से आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी और उन्हें सस्पेंड करने की मांग को लेकर जेएनयू छात्र लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहा था।

संसद की रूकावट पर बिफरे गुलाम नबी आजाद, कहा- इसके लिए मोदी जिम्म्मेदार

सोमवार शाम 5 बजे जेएनयू छात्रसंघ ने आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वसंत कुंज थाने के सामने भी विरोध-प्रदर्शन किया था। विरोध-प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने नेल्सन मंडेला मार्ग को भी जाम कर दिया था। इस दौरान पुलिस की छात्रों से झड़प भी हुई थी। मंगलवार को आरोपी प्रोफेसर को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया था।

जेएनयू के छात्रों का कहना था कि पुलिस मामले में ठीक से कार्रवाई नहीं कर रही है और एफआईआर दर्ज करने के बावजूद शिकायतकर्ताओं से पूछताछ नहीं की है।

इससे पहले जेएनयू छात्रसंघ और जेएनयू शिक्षक संघ ने सोमवार और मंगलवार को आरोपी प्रोफेसर अतुल जौहरी को सस्पेंड करने समेत कई मांगों को लेकर यूनिवर्सिटी स्ट्राइक की।

संयुक्त पुलिस आयुक्त अजय चौधरी ने कहा, “हमने शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किए हैं। कुछ अन्य छात्राओं ने पुलिस से संपर्क किया है और जौहरी के खिलाफ उसी तरह के आरोप लगाए हैं। इसकी जांच की जा रही है। कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। जांच की निगरानी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज कर रही हैं।”

इससे पहले छात्रों ने पुलिस पर जौहरी को गिरफ्तारी से बचाने का आरोप लगाया था। प्रदर्शन कर रही छात्रा प्रियंका गुप्ता ने कहा, “हम वसंत कुंज पुलिस थाने में प्रोफेसर जौहरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके खिलाफ संगीन व गैर जमानती अपराध है, लेकिन उन्हें अबतक गिरफ्तार नहीं किया गया है, क्योंकि दिल्ली पुलिस उन्हें बचा रही है।”

डीएनए सैंपल से हुई पहचान, मोसुल में ISIS का शिकार बने 39 भारतीय

इससे पहले एक छात्रा ने यूनिवर्सिटी के एक प्रोफ़ेसर पर संगीन आरोप लगाते हुए उन्हें ‘लूज कैरेक्टर’ बताया है। इस बार का जिक्र पूजा ने पुलिस को दी गए बयान में किया।

खबरों के मुताबिक़ 10 मार्च को पूजा कसाना के अचानक गायब होने से सनसनी फ़ैल गयी थी। उनके पिता के अनुसार, 10 मार्च की रात को उनकी पूजा से बात हुई। उसके बाद से ही वो लापता हो गयी थीं।

पूजा गाजियाबाद की रहने वाली हैं। पूजा के पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दिल्ली के बसंत कुंज थाने में दर्ज करायी थी।

बता दें पूजा कसाना जेएनयू की एमफिल लाइफ साइंसेज की फर्स्टप ईयर की छात्रा है और शिप्रा हॉस्टल में रहती है। पूजा ने लाइफ साइंस के प्रोफेसर ए.के. जौहरी पर सनसनीखेज आरोप लगाया है।

एक मेल में पूजा ने ए.के. जौहरी को कठघरे में खड़ा करते हुए उन पर कई संगीन आरोप लगाये। उसके यूनिवर्सिटी से चले जाने का सबसे बड़ा कारण प्रोफ़ेसर जौहरी को बताया।

पूजा ने अपने मेल में लिखा कि मिस्टर जौहरी यह आपका दुर्भाग्य है कि मैं आपके जाल में नहीं फंसी। आपने मुझे उकसाने की कई बार कोशिश की। मैं सही समय का इंतज़ार कर रही थी। मेरी भगवान से प्रार्थना है कि आपकी बेटी को भी इसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़े। तब जाकर आपको एक लड़की के दर्द का एहसास होगा।

देखें वीडियो :-

LIVE TV