मुहर्रम जुलूस के दौरान अलग-अलग घटनाओं में 4 की मौत, इतने घायल

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मुहर्रम जुलूस के दौरान अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और 26 लोग घायल हो गए। ये घटनाएं बिजली का झटका लगने और छत गिरने से हुई।

पुलिस ने बताया कि गोंडा, प्रतापगढ़, बलिया, संत कबीर नगर और कन्नौज जिलों में बुधवार को मुहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस निकाले जाने के दौरान अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और 26 घायल हो गए। गोंडा में अलग-अलग जुलूसों में एक 12 वर्षीय बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। गोंडा के तरबगंज क्षेत्र में 12 वर्षीय अशरफ की मौत उस समय हो गई जब ताजिया का एक हिस्सा हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। इसी घटना में रियासत नाम का एक अन्य व्यक्ति झुलस गया। दोनों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां अशरफ को मृत घोषित कर दिया गया जबकि रियासत की हालत स्थिर बताई गई है। इटियाथोक क्षेत्र के तेलियनपुरवा गांव में एक अन्य घटना में ताजिया के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार को छूने से चार लोग करंट की चपेट में आ गए।

पुलिस ने बताया कि प्रतापगढ़ में बाबूगंज रेलवे फाटक पर ताजिया हाईटेंशन तार से छू जाने से 25 वर्षीय मोहम्मद वासिफ की मौत हो गई। खलीलाबाद थाना क्षेत्र के भटपुर गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। मृतक मोहम्मद अली (24) था, जो भाटपार गांव का निवासी था। बलिया के भरतपुर छपरा गांव में जुलूस देख रहे चार बच्चे छत गिरने से घायल हो गए। कन्नौज के सकरावा थाना क्षेत्र में मुहर्रम का जुलूस देखने आए लोगों पर मकान की छत गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। बहराइच में ताजिया जुलूस के रास्ते को लेकर आपसी विवाद हो गया।

एक अधिकारी ने बताया कि पयागपुर क्षेत्र के संचौली गांव में हुई घटना में चार लोग घायल हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा के मुताबिक झगड़ा तब हुआ जब जुलूस के लिए रास्ता बनाने के लिए कुछ लोगों ने एक किसान के खेत की बाड़ हटा दी। भाजपा पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने चार घायलों में से तीन की पहचान प्रेम चंद गौतम, प्रदीप और शुभम के रूप में की है।

LIVE TV