जमीनी विवाद में बहा खून, मारपीट में हुई मौत

रिपोर्ट- विशाल सिंह

गोण्डा। जमीनी रंजिश जब खूनी रंजिश बन जाए तो वो अपराध का रूप धारण कर लेती है। गोण्डा के तरबगंज तहसील के साझीया घोसनाग गांव में दो पक्षों में छिड़ी जमीनी रंजिश उस वक़्त खून खराबे की वजह बन गई जब एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के लोगों से मारपीट पर उतर आए।

जिसमें एक वृद्ध व्यक्ति को लाठी – डंडों व सरिया से पीट पीटकर पहले तो अधमरा कर दिया गया। खून से लहूलुहान व घायल अवस्था मे बुजुर्ग को जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

गोण्डा में तरबगंज क्षेत्र के साझीया घोसनाग में दो पक्षों में हुए जमीनी रंजिश ने उस वक़्त अपराध की शक्ल ले ली जब एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर सरिया व लाठी – डंडों से हमला कर दिया। इस आपसी मारपीट में एक बुजुर्ग को पीट पीटकर इतना अधमरा कर दिया गया कि उसकी जान चली गई।

मृतक के बेटे कुंवर बहादुर ने बताया कि जमीन का रंजिश था। हमारे पिता जी को लाठी व सरिया से पीटकर मार डाला और हमको भी मारा। हमारी एफआईआर दर्ज हो गई है और पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। वंही इस ज़मीनी विवाद में बुजुर्ग के जान जाने के बाद हरकत में आई पुलिस ने अपराधियों की तलाश तेज करते हुए कुछ को गिरफ्तार कर लिया है तो कुछ की अभी भी तलाश रही है।

भाजपा तरकश के ये छह तीर महागठबंधन पर पड़ेंगे भारी, चुनावी दंगल में कूदने की तैयारी पूरी!

इस पूरे मामले पर जिले के एएसपी हृदेश कुमार ने बताया कि तरबगंज क्षेत्र में दो पक्षों के द्वारा मारपीट की घटना प्रकाश में आई जिसमें राम धीरज नाम का व्यक्ति जिसका थाना तरबगंज में अभियोग लिख उसे स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया …. इस पूरे घटना क्रम में मुकदमा दर्जकर सभी अपराधियों की तलाश की जा रही है।

LIVE TV