18,000 के पार पहुंची कोरोना के मरीजों की संख्या, इतने लोगों की गई जान…
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते देश की स्थिति गंभीर होती जा रही है। लोगों की संक्रमित संख्या 18000 हो गई है। इतने लोगों की मौत हो गई है।
इस बीच कोविड -19 (COVID-19) से निपटने की दिशा में राहत भरी खबर देते हुए सरकार ने सोमवार को कहा कि देश में अब संक्रमण के मामले दोगुने होने की दर धीमी होकर 7.5 दिन हो गयी है तथा एक पखवाड़े में 59 जिलों में कोरोनावायरस (Corona Virus) का एक भी मामला सामने नहीं आया है.
#WATCH: Police perform 'aarti' of people who were out on the streets for morning walk amid #Coronaviruslockdown in Thane, today. #Maharashtra pic.twitter.com/aqHk6SFZom
— ANI (@ANI) April 21, 2020
इस बीच कुछ राज्यों ने अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान को थामने के लिए लॉकडाउन की कुछ पाबंदियों में ढील देने की घोषणा की है, वहीं तमिलनाडु, कर्नाटक ने दिल्ली की तरह तीन मई तक कोई ढील नहीं देने का फैसला लेकर कड़े प्रतिबंध जारी रखने को प्राथमिकता दी है. तेलंगाना राज्य ने एक कदम आगे बढ़कर लॉकडाउन को सात मई तक बढ़ाने का फैसला किया है.
One COVID-19 positive case found in Rashtrapati Bhavan, 125 families advised to remain in self-isolation as mandated by the Health Ministry’s guidelines as a precautionary measure: Sources
— ANI (@ANI) April 21, 2020
राजस्थान में जांच की गति को बढ़ाने के लिए चीन से आई रेपिड टेस्ट किट परीक्षण में विफल पाई गई है। इन्फेक्टेड 95 % की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद अब SMS के डॉक्टर्स PCR जांच को ही सही ठहरा रहे हैं। फिलहाल केवल 10 हज़ार किट ही राजस्थान आई हैं औऱ आने वाले 2/3 दिन के अंदर दो ढाई लाख किट और आनी है.