मेरठ के आबुलेन बाजार में रतन क्लाँथ हाउस के शोरूम में अचानक लगी आग

मेरठ के आबुलेन बाजार में रतन क्लाँथ हाउस के शोरूम में अचानक आग लग गई । शोरूम में तीसरी मंजिल पर रखे हुए जेनरेटर के कारण लगी आग। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया । पूरा इलाका धूए की चपेट मे आ गया। आग लगने से साड़ी, सूट आदि कपड़े जलकर राख हो गये, आबूलेन पर अफरातफरी का माहौल रहा।

LIVE TV