12th के बाद इन कोर्स में करें अप्लाई,होगा बेहतर करियर…

सभी बोर्ड के परीक्षा खत्म हो चुकी हैं जिनकी नहीं हुई है,उनका कोरोना महामारी की वजह से रद्द कर दिया गया हैं।वहीं बोर्ड के परिणाम आना बाकी है,ऐसे वक्त में सभी के मन में संशय की स्थिति बनी हुई हैं कि आगे क्या करना हैं करियर में।किस कोर्स का चुनाव करें जिसमें सफलता मिले।आज हम आपकी इसी दुविधा को दूर करने के लिए यह लाए हैं ।जिसकी सहायता से आप अपने करियर का चुनाव आसानी से कर सकते हैं।

इस समय   ट्रेंड में चल रहे कोर्स जैसे इंजीनियरिंग या बीबीए जैसे कोर्स में दाखिला लिया जाए। अगर आज के समय को देखा जाए तो यह दौर इंटरनेट का है। बहुत कम युवा ऐसे होंगे जो सोशल मीडिया या इंटरनेट को नही जानते हो या समझते हों। ऐसे में क्यों ना ऐसे कोर्सों के बारे में जान लिया जाए जो सोशल मीडिया और इंटरनेट से जुड़े हुए।

सोशल मीडिया मैनेजर
सोशल मीडिया मैनेजर कंपनी और आम लोगो के बीच कम्युनिकेशन का काम करता है। सोशल मीडिया मैनेजर का काम कम शब्दों में प्रभावी ढंग से अपने ब्रांड को पेश करना है। सोशल मीडिया मैनेजर का काम वेबसाइट ट्रैफिक को भी मॉनीटरिंग भी करना होता है। इसके साथ ही जिस ब्रांड के साथ काम करते हैं उनके सोशल मीडिया अकाउंट जैसे – फेसबुक, ट्वीटर और यूट्यूब को संभालना भी होता है। इस फील्ड में करियर बनाने के लिए आपको सोशल मीडिया को अच्छे से हैंडल करना आना चाहिए।

वाराणसी में मिले आठ और नए मरीज, 24 नए इलाके हॉट स्पॉट

वेब डिजाइनर
वेब डिजाइनर की जरूरत आज लगभग प्रत्येक क्षेत्र में है। जितनी तेजी से डिजिटल मीडिया का विकास हो रहा है उतना ही वेब डिजाइनरों की भी जरूर होती जा रही है। वेब डिजाइनर का काम वेबसाइट को लुक देना कंटेंट कहां पर जाएगा और उसका लुक एंड फील अच्छा हो इसके लिए काम करता है। वेब डिजाइनिग कोर्स के लिए 12वीं के बाद कई कोर्स हैं। वेबसाइट डिजाइनिंग का डिप्लोमा कोर्स 3 से 6 महीने का होता है वहीं बीएससी इन एनीमेशन का डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं। इन कोर्स के तहत आपको टेंपलेट डिजाइनिंग, बैनर डिजाइनिंग, एचटीएमएल और जावा स्क्रिप्ट जैसी बहुत सारी चीजे सिखाई जाती हैं।

 

LIVE TV