वाराणसी में मिले आठ और नए मरीज, 24 नए इलाके हॉट स्पॉट

वाराणसी। बनारस में कोरोना वायरस के 8 नए मरीज मिलने से 24 नए  हॉट स्पॉट बनाए गए। इन मरीजों के साथ शहर में कुल 24 हॉट स्पॉट बनाए गए। शहरी और गांव के इलाके को देखने के लिए अलग अलग अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।

 

हॉट स्पॉट   Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share
बृहस्पतिवार को नए मरीज सामने आने के बाद जैतपुरा थाने के कमालपुरा और सिगरा थाने के चंदुआ, हबीबपुरा व जय प्रकाश नगर, लंका थाने के शिवाजी नगर व सीरगोवर्धन इलाके को हॉट स्पॉट बनाया गया है। देहात में रामनगर का सूजाबाद और चोलापुर का गोला शामिल किया गया है। इन सभी क्षेत्रों को बैरिकेडिंग कर इसमें प्रवेश और निकास पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

दुनिया की एक ऐसी लेडी,जिसे ‘फ्रोजेन लेडी’ के नाम से जाना जाता हैं,जानें क्यों…

वाराणसी में दो दर्जन हॉट स्पॉट इलाकों ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया है। मड़ौली से लेकर पहड़िया और शहर के बीच कई हॉट स्पॉट बनने से कोरोना संक्रमण की आशंका बढ़ गई है। शहर में बुधवार तक 17 हॉट स्पॉट थे। इनमें मदनपुरा, बजरडीहा, रेवड़ी तालाब, महमूरगंज का सूर्या विला, लोहता का अलावल, गंगापुर, नक्खी घाट, पितरकुंडा, काजीपुरा खुर्द, सोनिया, मड़ौली, अर्जुनपुर, संजय नगर कालोनी, जेरगुलर, सप्तसागर, हरतीरथ, काशीपुरा और छोटी पियरी शामिल था। बृहस्पतिवार को आठ नए मरीज मिलने के बाद चोलापुर, दानगंज और सुजाबाद देहात क्षेत्र में नए हॉट स्पॉट बन गए हैं।

 

LIVE TV