लालू-“मोदी का पीएम बनना देश के लिए अपशकुन…”

Lalu-Prasad-Yadav_56cbea34e97beएजेंसी/पटना : राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गलत समय शपथ लेने का दावा किया। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया और कहा कि उनके प्रधानमंत्री बनते ही देश में अपशकुन के हालात हैं। देश में अकाल, मौत, सूखे जैसे हालात हैं। जबकि बिहार में महागठबंधन की सरकार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शराब बंदी जैसा निर्णय लिया। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वे दूध – दही खाऐं और यादव के गुण गाऐं प्रदेश से दारू को भगाऐं।

डाॅ. आंबेडकर की 125 वीं जयंती के मौके पर राजद के प्रदेश मुख्यालय में लालू प्रसाद यादव ने यह बात कही। पूर्वमुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हाई – फाई साधु – संतों की संपत्ति की जांच की जाना जरूरी है। लालू प्रसाद यादव अप्रत्यक्षतौर पर योग गुरू बाबा राम देव पर टिप्पणी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि रामदेव केवल योग गुरू नहीं हैं बल्कि वे एक पूंजीपति व्यापारी हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी पर दलित व पिछड़ा वर्ग  के विरोधी होने का आरोप भी लगाया। लोकनायक जयप्रकाश नारायण, राममनोहर लोहिया और जननायक कर्पूरी ठाकुर की विरासत को आगे बढ़ाने की बात भी उन्होंने कही। उन्होंने आरएसएस के संस्थापक गोलवलकर जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर टिप्पणी की इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आध्यात्मिक सुख के लिए ऐसा कर रहे हैं। 

LIVE TV