बारिश के कहर से 107 सड़कें बंद

बारिशदेहरादून। हाल ही में कई राज्यों में भारी बारिश की तबाही से लोगो को हताहत हुई है। इसके चलते कई जगह पर पहाड़ के टूटने से सड़कें बंद करनी पड़ी, और कई जगहों पर इतनी वर्षा हुई के सड़कों पर वाहनों का आवगमन  रोकने के साथ-साथ उनका डाइवर्जन करना पड़ा। इसी तरह दून राज्य के बदरीनाथ और केदारनाथ और यमुनोत्री हाइवे सहित 107 सड़कों पर भारी बारिश हुई जिसके कारण वहां का यातायात ठप हो गया।

वित्त मंत्री जी… बुलेट ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं?

सड़क खोलने के लिए 142 जेसीबी तैनात

लोक निर्माण विभाग ने बंद सड़कों को खोलने के लिए 142 जेसीबी लगाई हैं। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता एचके उप्रेती ने बताया कि बारिश के कारण बदरीनाथ व केदारनाथ हाईवे लामबगड़ और सिरोबगड़ में बंद हैं। यमुनोत्री हाइवे बारिश के कारण तेहरवें दिन भी नहीं खोला जा सका। बारिश की वजह से जो सड़के बंद हो गई हैं।  लोक निर्माण विभाग ने उनको खोलने के लिए  142 जेसीबी बुलाई है।

पहाड़ियों पर बर्फबारी

बदरीनाथ क्षेत्र में नर नारायण, नीलकंठ,  हेमकुंड साहिब, औली, गौरसों, रूपकुंड, बगुवावासा और केदारनाथ से लगे वासुकीताल, मेरु-सुमेरु पर्वत जैसी  सभी जगहों पर रोज हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट आ गई है जिसके कारण इन जगहों पर काफी मात्रा में बर्फ गिर रही है।

राष्ट्रपति रामनाथ को¨वद की रविवार को प्रस्तावित बदरी-केदार की यात्र पर मौसम बाधा बना हुआ है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाते हुए कहा है कि रविवार को बदरीनाथ और केदारनाथ में घने बादल और कोहरा छाया रहेगा। जिसकी वजह से  हेलीकॉप्टर उड़ान में दिक्कत आ सकती है।

डांस प्‍लस 3 के फिनाले से पहले जानिए कौन है वि‍नर

LIVE TV